शनिवार, 6 नवंबर 2021

यूपी: यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया

यूपी: यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया
संतलाल मौर्य       
कौशाम्बी। यातायात माह के दौरान शनिवार को यातायात पुलिस और सैनी कोतवाली पुलिस ने आम जनमानस वाहन चालकों के बीच पहुंचकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया है। आम जनता वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह सुरक्षित रहें और बेवजह सड़कों पर बच्चों को ना आने दे।
यातायात माह नवंबर 2021 के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार दिनांक 6 नवम्बर को जनपद के नेशनल हाईवे नंबर-2 एवं सैनी से लेहदरी पुल तथा मंझनपुर से सिराथ मार्ग पर निवास करने वाले स्थानीय लोगों को यातायात पुलिस टीम एवं थाना सैनी की महिला आरक्षियों द्वारा संयुक्त रुप से यातायात के नियमों से जागरूक किया गया। 
साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताते हुए नियमों की जानकारी विषयक पम्पलेट्स का वितरण पुलिस द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों से पुलिस द्वारा अपील की गई कि वह सड़क पर बच्चों को न खेलने दे और न ही जानवर आदि बांधें। अपने वाहन या अन्य सामान सड़क से दूर रखें तथा दुर्घटना के समय घायलों की मदद अवश्य करें।यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही संपादित की गई। साथ ही जनपद भ्रमण में आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वीआइपी कार्यक्रम एवम रोड व्यवस्था डियूटी को कुशलता पूर्वक यातायात और सैनी कोतवाली पुलिस द्वारा सम्पन्न कराया गया है।

यूपी: 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया

अश्वनी उपाध्याय      गाजियाबाद। मेरठ ने गाज़ियाबाद में ऑरेंज काउंटी इंदिरापुरम में बहुप्रतीक्षित अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनावों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इन चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। इन चुनावों के लिए इलैक्शन ऑब्जर्वर के रूप में फ़ैडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक आलोक कुमार की नियुक्ति की गई है। चुनाव समिति में एम.के रैना, जे.एल. महेश्वरी, पियूष अग्रवाल, मनीष यादव और रवि शर्मा शामिल है।

आपको बता दें कि ऑरेंज काउन्टी के एओए का चुनाव कई साल से लंबित था। कई बार चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी लेकिन किन्हीं कारणों से हर बार चुनाव स्थगित हो जाते थे। उम्मीद की जा रही कि इस बार चुनाव पर्यवेक्षक आलोक कुमार की निगरानी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाएंगे।

डिप्टी रजिस्ट्रार के इस आदेश के पैरा 3 के अनुसार इलेक्शन आब्जर्वर का यह दायित्व होगा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर ध्यान रखे एवं नियमों के प्रतिकूल किसी कार्यवाही की दशा में निर्वाचन अधिकारी अथवा निर्वाचन कमिटी को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करें। इलेक्शन आब्जर्वर द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर अपनी व्याख्या डिप्टी रजिस्ट्रार को निर्वाचन समाप्ति के अधिकतम एक सप्ताह के अंतर्गत प्रस्तुत करनी है।

अनुठा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखा गया

बृजेश केसरवानी        प्रयागराज। पंचदीप पर्व के शुभ अवसर पर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भईया दूज पर्व पर संगम नगरी प्रयागराज मे अनुठा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखा गया। लगभग चार वर्षों से इस अनुठी परम्परा की मिसाल बने सै. मो. अस्करी अपनी मुँह बोली बहन रजनी हाण्डा से जहाँ रक्षाबंधन पर राखी बन्धवाते चले आ रहे हैं। वहीं भईया दूज पर माथे पर तिलक कढ़वाना नहीं भूलते। इस वर्ष भी अस्करी अपनी मुँह बोली बहन रजनी के सिविल लाईन्स आवास पहुँचे। जहाँ बहन रजनी ने हिन्दू रीति रिवाज से मुस्लिम भाई अस्करी के माथे पर तिलक काढ़ा। भाई ने बहन को तोहफा भी दिया तो बहन ने भाई को भोजन कराने के उपरान्त ही विदा किया। रजनी ने जहाँ गगवान से भाई के दिर्घायु की कामना की वही भाई ने बहन के स्नेह को नज़र न लगने और आपसी सदभाव बरक़रार रहने की अल्लाह से दुआ मांगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...