शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

3 मंजिल मकान में लगीं आग, चारा जलकर राख

3 मंजिल मकान में लगीं आग, चारा जलकर राख
श्रीराम मौर्य                 
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में एक तीन मंजिल मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन पशुओं को डालने वाला सारा चारा जलकर राख हो गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 1 बजे पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत करयास के मांजुलू गांव में एक 3 मंजिला मकान के तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। जिसके बाद घर के सदस्यों ने बाहर निकल कर चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दे दी। इस अग्निकांड में इमारती लकड़ी समेत सर्दियों के लिए इकट्ठा किया गया चारा और कई सामान जलकर राख हुआ है। घटना में राम सिंह पुत्र देवी सिंह का नुकसान हुआ है। हालांकि पांगी प्रशासन द्वारा नुक्सान का आंकलन नहीं किया गया है।
आवासीय डीसी पांगी बलवंत सिंह ने बताया कि तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को हुए नुकसान को लेकर पटवारी व तहसीलदार को आंकलन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रभावित परिवार का जितना नुकसान हुआ है। उन्हें जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

एमपी: कोविड-19 से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए 
मोमिन मलिक     
इंदौर। मध्य प्रदेश में कोविड- 19 से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए जाने के बाद राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में विद्यालयों के संचालन को लेकर नये दिशा-निर्देश दो दिन के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। परमार ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, “कोविड-19 के प्रतिबंधों के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई लम्बे समय से प्रभावित हो रही थी। अब ये सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। इसलिए हम राज्य में विद्यालयों के संचालन को लेकर नये दिशा-निर्देश दो दिन के भीतर जारी कर देंगे।
निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) विधेयक 2017” पहले से लागू है और इसके प्रावधानों के मुताबिक निजी स्कूलों को अगर अपनी फीस में एक निश्चित प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि करनी है, तो उन्हें राज्य सरकार से इसकी अनुमति लेनी जरूरी है।
परमार ने कहा कि निजी विद्यालयों की फीस नियंत्रित करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर इस विधेयक में सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अध्यापकों की कमी दूर करने के लिए हर साल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। परमार, शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के 60 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोविड- 19 की स्थिति को “पूरी तरह नियंत्रण में” बताते हुए बुधवार को घोषणा की थी कि महामारी से संबंधित सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाए जाते हैं।

विधालय: छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह  
दुष्यंत टीकम       
कोरबा। ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय हरदी बाजार के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम वर्ष का समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ टी डी वैष्णव , प्रभारी प्राचार्य डॉ आई के कौशिक , एवं समस्त गुरु जन ने स्वागत समारोह में सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरदी बाजार कॉलेज के युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर एवं उनके टीम द्वारा अधिक सहयोग प्रदान किया गया। 
स्वागत समारोह के कार्यक्रम में, डांस प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, गाना प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, शायरी प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लिए। जिसमें द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष द्वारा इनाम रखा गया था। जिसमें प्रथम इनाम शील्ड एवं गिफ्ट दिया गया द्वितीय इनाम गिफ्ट दिया गया इस कार्यक्रम शुभम पोर्ते , अमन नंदलाल पटेल, हरिशंकर, मधुकर, रवि, अनिल, भुवन, शुभम, रमेश पटेल, कुसुम कैवट , नेहा गुप्ता, काजल चंद्राकर, शिव कुमारी पटेल, अनुष्का, रिचा अग्रवाल , प्रिया राठौर, नेहा, ज्योति, स्वेता, स्वर्णिमा, एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...