रविवार, 3 अक्तूबर 2021

सैनिकों की वापसी के बाद ताकतवार हुआ तालिबान

काबुल/ वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान सबसे अधिक ताकतवार हो चुका है। फोर्ब्‍स के आकलन के मुताबिक अमेरिका अफगानिस्‍तान में 8,84,311 अत्‍याधुनिक सैन्‍य उपकरण छोड़ आया है। इनमें एम-16 रायफल, एम-4 कार्बाइन, 82 एमएम मोर्टार लान्‍चर जैसे इंफेंट्री हथियारों के साथ हमवी जैसे सैन्‍य वाहन, ब्‍लैक हाक हेलिकाप्‍टर, ए29 लड़ाकू विमान, नाइट विजन, कम्‍युनिकेशन और सर्विलांस में इस्‍तेमाल होने वाले उपकरण शामिल हैं।

तालिबान लड़ाकों के पास 6 लाख अमेरिकी रायफल, मोर्टार, ग्रेनेड लान्‍चर। 3,58,530 अमेरिकी रायफल तालिबान के हाथों में। इसमें एम-16, एम-4 कार्बाइन, एके47 ड्रैगुनोव स्‍नाइपर रायफल शामिल। 1,26,295 अमेरिकी पिस्‍टल तालिबान के पास है। एम-9 और जी-19 भी शामिल है।  64, 363 अत्‍याधुनिक मशीन गन तालिबान लड़ाकों के पास है। इसमें एम-249, आरपीके, एम-240, एनएसवी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...