बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा की

अश्वनी उपाध्याय      

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत किये गये अभी तक के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा से अभी तक जनपद में हुए कार्य की प्रगति ली। इस सम्बन्ध में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्लाक स्तर पर कार्य करने वाले राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करा दी गई है तथा सभी बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को सहयोग के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकुन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि नगर पालिकाओं के ईओ से भी सम्पर्क किया गया है। जिसमें लोनी नगरपालिका की तरफ से पत्र भी जारी कर दिया गया है।

स्वच्छ भारत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पीएन दीक्षित ने कहा कि जो प्लास्टिक कचरा साफ है, उसे अभी रखा जाये और जो कचरा दूषित अथवा रखने योग्य नहीं है, उसे साथ साथ डिस्पोज कर दिया जाये तथा एक दैनिक संग्रह का डाटा रखने के लिए रजिस्टर बना लिया जाये। ताकि मालूम रहे कि कितनी प्लास्टिक का संग्रह हुआ और कितना डिस्पोज कर दिया गया और कितना शेष रहा।

साथ ही उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग के लिए एक पीपीटी भी तैयार कर लिया जाये। जिसमें सभी सम्बंधित गाइडलाइन, प्राप्त पत्र, और सलैक्टेड फोटोग्राफ लगाये जायें। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब, शिवम, लोनी भानू तोमर, गौरव भोजपुर, रेनू मुरादनगर, प्राची व नेहा रजापुर के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रह किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...