शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

पत्नी को जलाकर मारा, 'उम्रकैद' सजा सुनाईं

पत्नी को जलाकर मारा, 'उम्रकैद' सजा सुनाईं

मनोज सिंह ठाकुर      

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की एक अदालत ने पत्नी को जलाकर मार डालने के आरोप में पति को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार गत 17 अक्टूबर 2017 को ग्राम सुजरमा निवासी रूबी रजक (22) ने जली हुई हालत में कैलारस में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस को बयान दिया कि दहेज में मोटर सायकिल नहीं मिलने से नाराज उसके पति भी कम रजक ने उसे केरोसिन डालकर जलाया। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया गया था।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आरोपी को दोषी ठहराये जाने पर आजीवन कारावास से कल दण्डित किया। अदालत ने मृतका के ससुर व उसकी सास के खिलाफ साक्ष्य नहीं होने के कारण दोनों को दोष मुक्त कर दिया।

जांच टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस पर छापा मारा

राणा ओबरॉय         अंबाला। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब संयुक्त जांच टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस पर अचानक छापा मारा। टीम ने मानव तस्करी के जरिए पंजाब ले जाए जा रहे 17 बच्चे एक ट्रेन से जब्त किए। बाल मजदूरी के लिए इन बच्चों को बिहार व उत्तरप्रदेश से लाया जा रहा था। इनको ले जाने वाले आठ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब इन बच्चों के आधारकार्ड व दूसरे दस्तावेजों के जरिए उनकी उम्र का पता लगाया जा रहा है। अभी बाल कल्याण परिषद की ओर से इन सभी बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर जांच की जाएगी। पूरी जांच के बाद ही इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वीरवार को बचपन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारियों को सिक्किम से अमृतसर के लिए निकली कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में बड़े स्तर पर बाल मजदूरी के लिए बच्चों की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे मामले से रेलवे अधिकारियों के साथ एसएचओ जीआरपी, प्रभारी आरपीएफ, हेल्पलाइन व मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाली संस्था के पदाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। कार्रवाई के लिए एक संयुक्त जांच टीम भी बनाई गई। तब छावनी रेलवे स्टेशन पर आने वाली इस ट्रेन में सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले ही जीआरपी व आरपीएफ के साथ दूसरी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। अचानक प्लेटफोर्म नंबर 6 पर बढ़ी हलचल से दूसरे यात्री भी घबरा गए। ट्रेन के स्टेशन पर आते ही इसके हर डिब्बे को खंगाला गया। तब जांच टीम को ट्रेन से एक के बाद एक 17 बच्चे मिले। शुरूआती जांच के बाद यह पता चला कि इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए पंजाब के लुधियाना, जालंधर व अमृतसर समेत कई जिलों में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन्हें साथ ले जा रहे आठ लोगों को भी हिरासत में लिया है।

ट्रेन से जब्त किए गए सभी बच्चों की असल उम्र का पता लगाने के लिए अब पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। आधारकार्ड के साथ इन बच्चों के शक्षिा व दूसरे दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इनके परिजनों से भी बच्चों को लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में सभी बच्चों की उम्र 13 साल या फिर उससे कम है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर यह बात सामने आई है कि लगभग सभी बच्चे 15 साल से कम उम्र के हैं। इन बच्चों को पंजाब लेकर जाने वाले लोगों से भी गहन पूछताछ चल रही है। पूरी कार्रवाई के बाद ही इनके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड लाइन टीम को-ओडिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हेडक्वाटर से सूचना मिली थी कि कुछ बच्चे बिहार की ट्रेन से पंजाब ले जाए जा रहे हैं। जिसमें टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए ट्रेन में रेड की और रेड के दौरान 17  नाबालिग मिले थे। इनके साथ 2 व्यक्ति भी मिले है जिनके साथ बच्चे हैं। फिलहाल डीडीआर काट दी गई है और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उधर, जीआरपी थाना इंचार्ज विलायती राम ने बताया कि अन्य विभागों के साथ गाड़ी के अंबाला पहुंचने पर उसमें छापेमारी की गई थी। रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि में नाबालिगों के मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी करीब पांच बार ट्रेन में छापेमारी की गई है और कई बार नाबालिग भी मिले है। हर बार की तरह परिजनों से संपर्क कर दोबारा उन्हें सौंप दिया जाता है। रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इसको रोक नहीं पा रही है। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से संयुक्त जांच टीम अभी तक दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को जब्त कर चुकी है। इससे पहले भी जांच टीम की ओर से दो ट्रेनों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया था। सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई के दौरान कई बच्चे जब्त किए गए थे। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में बिहार व उत्तरप्रदेश से बच्चों को तस्करी के जरिए पंजाब ले जाया जाता है। इसके बाद वहां उनसे बाल मजदूरी करवाई जाती है। चोरीछुपे लंबे समय से यह कारोबार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...