शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

पालिका मे सम्पन्न हुईं कांग्रेस कमेटी की बैठक

पालिका मे सम्पन्न हुईं कांग्रेस कमेटी की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय        
शामली। नगर पालिका सभागार मे सम्पन्न हुई जिला शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक। जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारीगण फ्रन्टल संगठनो के अध्यक्षगण प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण पूर्व अक्ष्यक्षगण मोजूद रहे। मुख्य अतिथि डा. संजीव शर्मा जी प्रदेश महासचिव उ. प्र. कांग्रेस कमेटी व मंडल प्रभारी एवं इंजीनियर सत्यम संयम भूर्यान सैनी प्रदेश सचिव उ. प्र कांग्रेस कमेटी व जिला प्रभारी बैठक मे संगठन की व पूर्व मे संगठन को सौपे गये कार्यो की समीक्षा की गई। जिला कमेटी के पदाधिकारी से संगठन की मजबूती के लिए सुझाव लिए गये व अगामी चुनाव को लेकर एकजुट होकर मजबूती से चुनाव की तैयारियो मे जुटने के लिए रायशुमारी हुई। मुख्य अतिथि डा. संजीव शर्मा ने कहा जिला नेतृव्व को समय को मध्यनजर रखते हुए संगठन को न्याय पंचायत व ग्राम सभा स्तर पर पहुँचाना व प्राथमिकता रहनी चाहिए। जिले के नेतृव्व मे विश्वास रखते हुए संगठन को आगे बढाने का कार्य करे दो चार कदम चलने को चलना नही कहते। जो रास्ता मंजिल तक ना पहुचे उसको रास्ता नही कहते। प्रदेश सचिव व प्रभारी जनपद शामली ने कहा कार्यकर्ता ग्रामो मे घूमकर पार्टी की नीतियो का प्रचार करे व बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने का कार्य करे व मजबूती से चुनाव मे उतरने का काम करें। मंडल प्रभारी डा. संजीव शर्मा जी ने सभी ब्लाक अक्ष्यक्षो व जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस फ्रन्टल संगठनो से अलग अलग बात कर संगठन की समीक्षा की जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसजनो वरिष्ठ नेताओ व पुराने कार्यक्रताओ से चर्चा कर संगठन मजबूती व आगामी चुनाव पर सुझाव के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि जिले के लोग किसी नेता के पार्टी से चले जाने पर मन छोटा ना करे व एकजुट होकर पार्टी को मजबूत रखे। मैं कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ व कांग्रेसी रहुंगा। पूरे जिले के कार्यकर्ता मेरे पर विश्वास करे कंधे से कंधा मिलाकर चले पार्टी मजबूत थी मजबूत रहेगी हमारी नेता त्रीमति प्रियंका गाँधी है और हमे उ.प्र में उन्ही के नेतृव्व मे लड़ना है। शहर अध्यक्ष अनुज गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत कर पार्टी को सत्ता मे पहुचाने का काम करे सबको हिस्सेदारी मिलेगी। सबको मोका मिलेगा हर कार्यकर्ता मजबूत होगा पूर्व जिलाध्यक्ष अय्यूब जंग ने कहा कि जिलाध्यक्ष पार्टी की रीढ है।सबको साथ मिलाकर चलना जिलाध्यक्ष का काम है।जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पर मौजूद व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी श्यामलाल शर्मा ने की। प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष डा. चयनसिंह पुण्डीर जिला महासचिव देवदत्त शर्मा ब्लाक अध्यक्ष थानाभवन शेखर पाल प्रदेश महासचिव पिछडा वर्ग, मुनेश देवी जिला महासचिव , राकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष , कांग्रेस सेवादल , सीमा जाटव जिला उपाध्यक्ष ,नफीस अली जिला चेयरमेन अल्पसंख्यक ,अब्दुल हफीज जिला उपाध्यक्ष , महावीर सैनी , जबरसिंह पाल जिला सचिव, विनोद सैन ,आजमखाँन, हारून अंसारी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक,सत्यम सैनी, वैभव गर्ग प्रदेश महासचिव सेवादल प्रभारी शामली सुरेश सैनी ब्लाक अध्यक्ष ऊन अरविन्द झंझोट प्रदेश सचिव , पंकज शर्मा भभीसा, विनोद अत्री, अंकित राणा वि. सभा उपाध्यक्ष शामली।
महीपाल शर्मा ,सुरेन्द्र सरोहा, सुभाषचन्द शर्मा, राहुल शर्मा, गय्यूर चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली,प्रवेश मलिक, इन्तजार, प्रविन्द्र मलिक, प्रदुमन तोमर, रमेशचन्द्र , अकबर अन्सारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक गयुर कुडाना, जिला सचिव जबरसिह पाल, जिला सचिव  सचिन गोयल, इजहारुल हक, महाबीर सैनी, सुरेश सैनी ऊन ब्लाक अध्यक्ष आदि मोजूद रहें।
मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश 
कौशाम्बी। कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई बेठक में बताया गया कि जांच के पश्चात 307 के सापेक्ष 300 कैटल शेड में कमी पायी गयी।जिस पर सांसद ने जांच कर कार्यवाही करने एवं मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कुल गठित समूह की संख्या, सक्रिय समूह की संख्या, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य एवं उन्हें प्रशिक्षण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनाये गये सामुदायिक शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाय, गन्दगी मिलने की शिकायत न आने पाये। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि को दुर्गा देवी इंटर कालेज की इमारत का निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के तहत ऐसे सभी पात्र लोगो की सूची उपलब्ध करायी जाय जिनके पास भूमि नही है, ताकि उन्हें भूमि उपलब्ध कराकर आवास बनाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के तहत प्राप्त सभी आवेदन पत्रां का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगां को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिन ग्राम पंचायतों की जाचं हेतु अधिकारी नामित किये गये थे। उनमें से कुछ अधिकारियों द्वारा जांच आख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस पर सासंद ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्या को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
ससुर खदेरी नदी को सरवाइब किये जाने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युंत से जनपद में विद्युत व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में ट्रासफार्मर, खम्भा, पावर हाउस, तार एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग शासन से कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों की विद्युत भूमिगत किये जाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने अविद्युतकृत मजरों को चिन्हित कर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी बिजली के तार घरों के ऊपर हैं। उन्हें चिहिन्त कर शिफ्टिंग करने की कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि बिजली दुर्घटना के तहत आर्थिक सहायता से संबंधित सभी प्रकरणों की विस्तृत आख्या एक सप्ताह के अन्दर उन्हें उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि अगर 12 घण्टे से अधिक बिजली की तार टूटी होने की शिकायत आती है तो अधिशासी अभियंता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायें।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उपलब्ध करायी गयी धनराशि की जानकारी बीमा कर्मचारी से प्राप्त करते हुए निर्देश दिये है कि शासन को पत्र प्रेषित किया जाय कि बिना किसान की सहमति से उसका बीमा किस्त न काटा जाय। उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माणाधीन प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन सभी को तत्काल हैण्डओवर करते हुए लोकार्पण कराया जाय। उन्होंने आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत किन-किन बीमारियां का इलाज किया जाता है। इसकी होर्डिग जनपद के सभी तहसीलों एंव विकास खण्डों में लगायी जाय, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके इस अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर विधायकगण लाल बहादुर एंव शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 
कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित

हरिओम उपाध्याय        
लखीमपुर खीरी। जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया का कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक विजय दुल, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत सभी अधिकारी कर्मचारियों ने निवर्तमान डीएम को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
निवर्तमान डीएम ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले उन लोगों के प्रति आभार जताया। जिन्होंने उनके साथ टीम भावना के साथ काम किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिलें में कार्यो का संचालन किया। आगे कहा कि सभी उपलब्धियों का पूरा श्रेय उन अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है।
जिन्होंने मेरे नेतृत्व में मेहनत से अपना काम किया। विकास योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में जिले के हर नागरिकों का जो सहयोग मिला, वो हमेशा याद रहेगा। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अफसरों के बेहतरीन कामकाज को गिनाया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति से कोई काम असंभव नहीं है। अफसर आगे भी बेहतरीन काम करके अच्छा प्रदर्शन करें। सभी लोग मेहनत से आगे बढ़े, उनकी यही कामना है।
एसपी विजय दुल ने कहा कि निवर्तमान डीएम आदर्श व्यक्तित्व के धनी व कुशल प्रशासक है। मेरा परम सौभाग्य है कि सर के मार्गदर्शन में काम किया। इस दौरान उन्हें पूरा सहयोग मिला। उन्होंने संयम और सूझबूझ के साथ पूरी टीम भावना के साथ जिले को बेहतरीन नेतृत्व प्रदान किया। जिले में घटित तिकुनिया की समस्या पर जिस प्रकार से काबू पाया, पूरे वातावरण को सामान्य किया, वह काबिले तारीफ है। अपने कार्यों से उन्होंने सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। वह जिले के लिए मिसाल एवं प्रेरणा स्रोत है।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डीएम से उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक दक्षताओं व विधाओं को सीखा है। वह मेहनती, कर्मठ, जुझारू प्रवृत्ति के अधिकारी है, उनके पास प्रशासनिक व सामाजिक अनुभवों का अपार भंडार है। उनका कार्यकाल सकारात्मक दृष्टिकोण व यादगार पारी के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने बाढ़ की समस्या से सूझबूझ, कठिन परिश्रम से फील्ड में बेहतर नेतृत्व से निपटा। उनके नेतृत्व में जिले की रैंकिंग में कई पायदान की छलांग लगाई। सीडीओ ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि जो दिशा निर्देश एवं लाइन आफ एक्शन उन्होंने दिया है उस पर काम करते रहेंगे।
एडीएम ने डीएम के कार्यकाल की ना केवल सराहना की बल्कि बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। डीएम ने दक्षता कुशलता एवं प्रशासनिक सूझबूझ से बड़ी से बड़ी समस्याओं को अपने बेहतरीन नेतृत्व से परास्त किया। पूरा जिला उनके कार्यकाल को स्वर्णिम नेतृत्व के रूप में याद रखेगा। कार्यक्रम को सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, डीसी मनरेगा, पीडी केके पांडेय, एसडीएम पलिया डॉ अमरेश कुमार मौर्य ने भी डीएम के बेहतरीन नेतृत्व एवं कार्यकाल को रेखांकित किया। कार्यक्रम में सभी एसडीएम, सभी खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...