सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

एनसीबी की सोच, रिश्ता बड़े ड्रग्स रैकेट से जुड़ा

एनसीबी की सोच, रिश्ता बड़े ड्रग्स रैकेट से जुड़ा 

कविता गर्ग   

मुंबई। साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बॉलीवुड में सफाई अभियान की शुरुआत की थी। फिल्मी दुनिया से ड्रग्स को निकालने के लिए समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने बॉलीवुड स्टार्स को अपने घेरे में लिया और रिया चक्रवर्ती को पकड़ा। इस साल यही चीज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ हुई।

रिया चक्रवर्ती को 8 सितम्बर 2020 को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और इसके बाद उन्हें लगभग एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था। रिया को मुंबई के बायकुला जेल से 7 अक्टूबर को रिहाई मिली थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया को जमानत दी थी। यह दिन अपने आप में अलग है क्योंकि इस साल वो 7 अक्टूबर का ही दिन था जब किला कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहने की सजा सुनाई। आर्यन, 2 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे और मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने से पहले दो बार एनसीबी की रिमांड में भेजा था। एक बहुत जरूरी चीज जो 28 साल की रिया चक्रवर्ती और आर्यन खान की जिंदगी में एक जैसी है, वो यह कि दोनों के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे। दोनों के केस में फोन का इस्तेमाल किया गया। इसी से एनसीबी ने अपनी सोच बनाई कि दोनों का रिश्ता बड़े ड्रग्स रैकेट से जुड़ा हुआ है।
एक तरफ रिया चक्रवर्ती का केस था जिसमें एनसीबी ने कहा था कि रिया ने खुद कोई ड्रग्स नहीं लिये, बल्कि वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करती थीं। हाई कोर्ट से मिले रिया की रिहाई के आर्डर के मुताबिक एनसीबी ने कहा था- जो ड्रग्स रिया ने खरीदे थे वो उनके खुद के इस्तेमाल के लिए नहीं थे। ड्रग्स को दूसरे शख्स के इस्तेमाल के लिए सप्लाई किया गया था। NDPS एक्ट के सेक्शन 27 ए को रिया पर एनसीबी ने लगाया गया। इसमें अपराधियों को शरण देने और ड्रग्स की सप्लाई से अपने वित्तीय फायदे के लिए सजा दी जाती है। एनसीबी के मुताबिक, रिया ड्रग सिंडिकेट से जुड़ी एक्टिव मेंबर थीं जो ड्रग्स सप्लाई करती थीं। वह सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने वाली चेन की अहम मेंबर थीं और वह आर्थिक चीजें भी संभाल रही थीं। ये सारी जानकारी एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के फोन से मिली थी, जो उन्होंने एक्ट्रेस की जांच के समय जब्त किया था। पुरानी डिलीट की हुई व्हाट्सएप चैट को रिकवर किया गया। लोगों के साथ चैट, ड्रग्स के बारे में बातें, पैसों को लेकर बातें और पैसों का लेनदेन रिया के खिलाफ एनसीबी के केस की रीढ़ की हड्डी बना था। रिया चक्रवर्ती को जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि अगर सेक्शन 27 ए को पूरा पढ़ा जाए तो पता चलता है कि ड्रग्स ट्रैफिक करने में आर्थिक या किसी अन्य लाभ की आशा की जाती है कोर्ट ने यह भी कहा था कि रिया के मामले में उन्होंने ड्रग्स को दूसरे इंसान को अपने वित्तीय फायदे या किसी और फायदे के लिए नहीं दिया था।
दूसरी तरफ आर्यन खान की बात करें तो उनपर आरोप है कि वे ड्रग्स लेने और बड़े कांस्पीरेसी का हिस्सा हैं। एनसीबी के मुताबिक, आर्यन रेव पार्टी में अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ 'ब्लास्ट' करने वाले थे। अरबाज के पास से 6mg नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। आर्यन को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने उनके फोन को भी जब्त कर लिया और जल्द से जल्द उनके तमाम चैट को खंगालने लगी ताकि यह कह पाए कि वह इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट का हिस्सा हैं।

चरस तस्कर गिरफ्तार, 150 ग्राम चरस बरामद 
दुष्यंत टीकम           
रायपुर। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने तस्कर हरीश रावत को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से पुलिस ने 150 ग्राम चरस बरामद किया है। जब्त चरस की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा राज्य से गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक आहूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गांजा तस्करी को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और सीमावर्ती चेक पोस्ट में सी.सी.टी.वी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात करने को कहा है।
बदमाश महंगा पड़ा, आरक्षक पीटा, वर्दी फाड़ी
दुष्यंत टीकम          
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा थाना में पदस्थ आरक्षक को पब्लिक से गाली-गलौच करने वाले बदमाश को रोकना महंगा पड़ गया। आरक्षक की बदमाश ने जम कर पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी। बेमेतरा के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम ढाप में कल रात आरक्षक कैलाश पाटिल व अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी।तभी ग्राम ढाप निवासी विक्की लोधी के द्वारा दशहरे मेले में आये पब्लिक से जबरन चिल्ला चिल्ला कर गाली गलौच करने की आवाज सुन आरक्षक कैलाश वहां पहुँचा और विक्की को एसा करने से मना किया।
आरक्षक की समझाइश से तैस में आये बदमाश विक्की लोधी ने आरक्षक की लात घूसों से पिटाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। अन्य आरक्षकों के द्वारा आ कर बदमाश को काबू में कर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 186,353 के अलावा अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया हैं।
सट्टे की खाईबाडी करतें 2 अभियुक्त गिरफ्तार

कमल अग्रवाल             
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा जुए एवं सट्टा कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कढ़े निर्देश दिये गये हैं तथा पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के आदेश प्राप्त हुएहै। उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये उक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत जुए व सट्टे केकारोबार के सम्बन्ध में मिली सूचनाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वाराव0उप0निरी0 के साथ सभी चौकी / हल्का प्रभारियों की थाना क्षेत्र में नियुक्त चेतक कर्म०गणों की टीमें गठित की गई है। तथा सभी को उपरोक्तानुसार उचित दिशा-निर्देश दिये गये है कि सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जुए व सट्टे की सूचना पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करेंगे, जिसके क्रम में चेतक 45 तथा चेतक 47 में नियुक्त पुलिस टीमके द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर को रात्रि में सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए 2 लोग गिरफ्तार किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...