शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया

फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया
अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। शेयर्ड मोबिलिटी की बढ़ती मांग के बीच वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के साथ दिल्ली-एनसीआर में ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए उसको 3500 एक्सप्रेस टी ईवी के आपूर्ति का आर्डर मिला है। यह आर्डर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की महत्वूर्ण उपलब्धि है क्योंकि अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पर्यावरण-हितैषी वाहनों में सफर को प्राथमिकता देने लगे हैं।
टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक वाहन (कॉमर्शियल) के प्रमुख रमेश दोराईराजन ने कहा, "एक्सप्रेस-टी ईवी के साथ टाटा मोटर्स ने अपने फ्लीट ग्राहकों के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक सेडान का विकास किया है। दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को विकसित करने के लिए उनके निरंतर प्रयास के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। एक्सप्रेस-टी-ईवी वाहन आदर्श आकार की बैटरी के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सोल्यूशन दिया गया है, जो वाहनों के स्वामित्व की कम लागत को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक वाहनों में यूजर्स को पूरा आराम और सुरक्षा मिलती है, जो इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के मालिकों और संचालकों के लिए एक आकर्षक ऑफर बनाता है। हमने हाल ही में सड़क पर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की महत्वकपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि हमारे नए इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं को काफी पसंद आ रहे हैं और वह इन्हें अपनाने की दिशा में जबर्दस्त रेस्पॉन्स दे रहे हैं। यह ऑर्डर इलेट्रिक वाहनों को मेन स्ट्रीम में लाने की हमारी योजना को और मजबूती प्रदान करेगा।"
इलेक्ट्रिक वाहनों के अतिरिक्त बेड़े से अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "हाल ही में 2.5 करोड़ डॉलर की सीरीज ए फंडिग के साथ ब्लूस्टार मोबिलिटी के पास पूंजी की पर्याप्त व्यवस्था है और दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में हम स्थिरता से विकास कर रहे हैं। टाटा मोटर्स हमारे जैसे युवा स्टार्टअप के लिए बेहतरीन पार्टनर है। दुनिया भर में सप्लाई चेन के संकट के समय टाटा मोटर्स ने प्रमुख रूप से हमारे विकास की रफ्तार को समर्थन प्रदान किया। टाटा मोटर्स के साथ इस समझौते ने इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर के हमारे विश्वास को और मजबूत किया है। इस साझेदारी ने हमें तेजी से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है।"
और 16.5 किलो वॉट बैटरी से लैस हैं। यह दो रेंज, 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर की माइलेज देती है। एक्सप्रेस टी-ईवी जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी के साथ मिलते हैं। एक्सप्रेस–टी ईवी की 16.5 किलोवॉट और 21.5 किलोवॉट की बैटरी को क्रमशः 90 मिनट और 110 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जहां इसे फास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हुए तेजी से चार्ज किया जा सकता है, वहीं किसी भी 15 ए प्लग पॉइंट से सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है।
 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी 
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार चौथे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.13 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.76 रुपये और डीजल 104.35 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.79 रुपये और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 11 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.20 रुपये और डीजल 103.09 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.12 रुपये और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 30 दिनों में से 23 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिका में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त में रहा। ब्रेंट क्रूड 83.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कैस्ट्रोल इंडिया का शुद्ध लाभ ₹185.9 करोड़ 
अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। कैस्ट्रॉल इंडिया का सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 185.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में ल्यूब्स बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने 204.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,073.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 883.1 करोड़ रुपये थी। चालू साल के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ 569.5 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 395.2 करोड़ रुपये था।

सेना की 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। भारतीय सेना ने 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन दिया है। शुक्रवार को सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सेना से इन अधिकारियों को एक नवंबर तक स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया था। इससे पहले सेना की महिला अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और शीर्ष न्यायालय से अपील की थी कि वो इस संबंध में सेना को आदेश दें कि उन्हें स्थायी कमीशन दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल, 2021 को अपना एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि जिन महिलाओं को स्पेशल सेलेक्शन बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं और जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता और विजिलेंस के मामले नहीं हैं !

उन महिला अधिकारियों को सेना परमानेंट कमीशन दे। लेकिन इसके बावजूद किसी ना किसी वजह से महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद 10 अगस्त को इन महिलाओं ने रक्षा मंत्रालय और सेना को कानूनी नोटिस भी भेजा था। हालांकि, जब उन्हें इसका जवाब नहीं मिला तब उन्होंने शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। 

सु्प्रीम कोर्ट में सेना की महिला अधिकारियों की तरफ से दायर याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस बीवी नगरत्ना की बेंच ने अहम सुनवाई की थी। अदालत में केंद्र की ओर से कहा गया था कि 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन दिया जा सकता है। इसके बाद सुप्रीम अदालत ने अपने फैसले में सेना से कहा था कि आप अपने स्तर पर यह मामला सुलझाएं। ऐसा ना करें कि हमें फिर कोई आदेश देना पड़े।

सुप्रीम कोर्ट  में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद सेना की 39 महिला अफसरों को इसी महीने 22 अक्टूबर को स्थायी कमीशन मिला था। सुप्रीम कोर्ट ने सेना से उन्हें 1 नवंबर तक स्थायी कमीशन देने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सात कार्य दिवसों के भीतर इन महिला अफसरों को नई सेवा का दर्जा दिया जाए।


1 नवंबर से बदल जाएंगे नियम, जेब पर पड़ेगा असर

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कल यानी 1 नवंबर से कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है। जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा। आइए नज़र डालते हैं ।इन बदलावों पर
रसोई गैस की बढ़ेंगी कीमतें।
केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार 1 नवंबर से रसोई गैस की कीमत कुछ और बढ़ सकती हैं। दरअसल कोविड 19 वैक्सीनेशान अभियान और रसोई गैस (एलपीजी) की बिक्री पर तेल कंपनियों को हो रहे लगातार नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर है।
बैंक में पैसा जमा करवाने और निकालने पर देना होगा चार्ज।
अब अपने ही खाते में एक निश्चित सीमा से अधिक पैसा जमा कराने या निकालने के लिए बैंक को चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौद ने इसकी शुरुआत कर दी है। 1 नवंबर 2021 से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे। खाताधारकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है, उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...