शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

मनोरंजन

दूसरे सीजन के ट्रेलर के माध्यम से घोषणा की 

कविता गर्ग         
मुंबई। प्राइम वीडियो ने व्यापक रूप से लोकप्रिय अमेज़न ओरिजिनल सीरीज वन माइक स्टैंड के दूसरे सीजन के एक दिलचस्प ट्रेलर के माध्यम से आज घोषणा की है। सीरीज का प्रीमियर वैश्विक स्तर पर 22 अक्टूबर को 240 देशों और क्षेत्रों में होगा। प्राइम वीडियो की 2021 वाली फेस्टिव लाइन-अप के हिस्से तौर पर लॉन्च होने जा रहा नया सीजन सेलिब्रिटी मेहमानों और उतने ही जबर्दस्त मेंटरों को एक साथ पेश करता है, जो इन सेलेब्रिटी को स्टेज पर अपना सिक्का जमाने की टिप और ट्रिक बताते हैं। ट्रेलर में इस सीजन की खास सेलिब्रिटी टुकड़ी को दिखाया गया है, जिसमें मैवरिक फिल्म डाइरेक्टर-प्रोड्यूसर-स्क्रीनराइटर करण जौहर, बोल्ड और आकर्षक एक्ट्रेस-मॉडल-इंटरप्रेन्योर सनी लियोनी, कूल लेकिन इंटेंस रैपर रफ्तार, प्रखर एवं प्रसिद्ध पत्रकार फाये डिसूजा और भारत के बेस्टसेलिंग लेखकों में गिने जाने वाले चेतन भगत शामिल हैं। गुदगुदाने वाली हंसी और आश्चर्य से भरपूर पांच भागों वाली इस सीरीज का नया सीजन पिछले सीजन के मुकाबले बड़ा, मजेदार और हास्यप्रद होने का वादा करता है।

अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा, "प्राइम वीडियो इंडिया में हमारा प्रयास हमेशा यही रहा है कि हम ऐसी सम्मोहक, अलग और बेचैन करने वाली कहानियों और प्रारूपों का निर्माण करें, जो दर्शकों के व्यापक आधार से जुड़ सकें। इसी एप्रोच ने हमें वन माइक स्टैंड को डेवलप करने के लिए प्रेरित किया- एक ऐसा शो जो न केवल आपके पसंदीदा सेलेब्स की हाजिरजवाबी और उनके मजाकिया पहलुओं को इक्सप्लोर करता है, बल्कि स्टेज पर चलने के दौरान उनके तनावपूर्ण, चिंताग्रस्त और कमजोर क्षणों की झलक भी दिखलाता है। इस कच्चे लेकिन आकर्षक फॉर्मैट ने दर्शकों की दिलचस्पी जगा दी और देश में कॉमेडी की चेतना का विस्तार करने में मदद की है। हम सीजन 2 पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो विभिन्न प्रकार के ऐसे सेलेब्स को एक साथ लाता है जो अपने जीवन में पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनके मेंटर मौजूद हैं, जो अनुभवी कॉमेडियन हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जिस फॉर्मैट की नींव भारत में डाली गई थी, उसे जर्मनी में अपनाया जा रहा है और वर्तमान में वहां प्रोडक्शन चल रहा है!”

वन माइक स्टैंड सीजन 2 के क्रिएटर और होस्ट सपन वर्मा का कहना है, "सीजन 1 के लिए मिली दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें आगामी सीजन को ज्यादा बड़ा और बेहतर बनाने को प्रेरित किया। सीजन 2 पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाने वाले प्रतिभाशाली सेलेब्रिटीज की एक विविधतापूर्ण रेंज को एक साथ पेश करता है। आपने पहले उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के शानदार लीडर के रूप में देखा होगा, लेकिन इस शो में आपको उनका एक बिल्कुल अलग पक्ष देखने को मिलेगा। इस सीजन में भी हमें देश के कुछ सबसे बड़े और सबसे अनुभवी कॉमेडियन मिले हैं, जो सेलेब्रिटीज को डेब्यू करने में उनकी मेंटरिंग कर रहे हैं। मैं अपने शो के एक्सएक्सएक्स अक्टूबर को होने जा रहे ग्लोबल प्रीमियर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"


परिवार के नए सदस्य का धूमधाम से किया स्वागत

कविता गर्ग      

मुंबई। अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। 79 वर्षीय अमिताभ बच्चन युवाओं के बीच फुल स्वैग दिखाते नजर आते हैं तो बच्चों के साथ वह भी बच्चे बन जाते हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या रायकी लाडली आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ। उस वक्त बच्चन परिवार के घर के किसी जलसे जैसा माहौल था। परिवार के नए सदस्य का स्वागत खूब धूमधाम से किया गया। सभी यह जानने को उत्सुक थे कि आराध्या किसकी तरह पड़ी हैं।

उस वक्त अमिताभ बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या पर है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं बच्चों की शक्ल प्रतिदिन बदलती है। मैं फिर भी मानता हूं कि ऐश्वर्या की शक्ल है। घर में कुछ लोग समझते हैं कि थोड़ा बहुत जया, अभिषेक से मिलता है। '
अमिताभ ने आगे कहा कि 'मैं बेकार हूं अभी। मेरा कौन बनेगा करोड़पति खत्म हो गया है, और मेरे पास कोई फिल्म है नहीं अभी। तो मैं बेकार हूं, अब मैं घर पर रहूंगा।' तभी अभिषेक बच्चन कहते हैं कि अब वो अपनी पोती की देखभाल करेंगे।
अमिताभ ने बताया कि 'हम 14 तारीख की रात को वहां गए थे। डॉक्टरों ने बताया कि कभी भी बच्चे का जन्म हो सकता है। 16 तारीख की सुबह उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। यह सामान्य डिलीवरी थी हालांकि आजकल लोग सी-सेक्शन और अन्य का विकल्प चुनते हैं लेकिन ऐश्वर्या नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं। उन्होंने संघर्ष किया। उन्होंने लंबे समय तक दर्द बर्दाश्त किया, करीब दो-तीन घंटे तक लेकिन किसी पेन किलर को लेने से इनकार कर दिया।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...