मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

25 वर्षीय महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया

25 वर्षीय महिला से 5 ने 1 सप्ताह गैंगरेप किया

अविनाश श्रीवास्तव       
पटना। पटना में 25 साल की शादीशुदा महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस महिला का पति से झगड़ा हुआ था और झगड़ा के बाद वह घर से भागकर ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पहुंच गई थी। पटना जंक्शन पर महिला की मुलाकात एक स्थानीय होटल के मालिक से हुई। इस होटल मालिक ने दोस्तों के साथ महिला को बहला फुसला लिया और झांसे में रखकर एक ऑटो चालक के कमरे पर उसके रहने की व्यवस्था कर दी।
महिला ने आरोप लगाया है कि वहां 5 लोगों ने उसके साथ एक सप्ताह तक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन अभी चल रही है, दरअसल पटना निवासी इस महिला की शादी खुसरूपुर के रहने वाले एक युवक से हुई थी। मौजूदा समय में यह महिला अपने पति के साथ जक्कनपुर थाना क्षेत्र के ही बंगाली टोला इलाके में रह रही थी। पति निजी कंपनी में नौकरी करता है और दंपत्ति के दो बच्चे भी हैं।

शादी के बाद से ही महिला की छोटी-छोटी बातों पर पति से तकरार हो जाया करती थी। पिछले 10 अक्टूबर को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद महिला घर छोड़कर चली गई थी। पति की शिकायत पर थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। महिला घर से भागकर बख्तियारपुर में अपने चाचा के पास जाना चाह रही थी लेकिन पटना जंक्शन के पास करबिगहिया साइड में जब वह बैठी हुई थी, उसी दौरान होटल मालिक ने उसके साथ हमदर्दी जता कर उसका दिल जीत लिया।
पीड़िता ने पुलिस को जो जानकारी दी है। उसके अनुसार गोपाल होटल का मालिक गोपाल अपने साथी कृष्णा के साथ आया और फिर महिला को समझा-बुझाकर अपने झांसे में ले लिया. बाद में दोनों महिला को अपने ऑटो चालक मित्र के घर पर ले गए और वहां चालक अजय खत्री के कमरे पर महिला के रहने की व्यवस्था की गई।महिला का आरोप है कि वहां बंधक बनाकर गोपाल कृष्ण, अजय खत्री और उसके साथी गोलू और अरुण ने उसके साथ एक सप्ताह तक गैंगरेप किया।
पटना पुलिस की मानें तो इस बात की जानकारी महिला ने फोन से अपने एक रिश्तेदार को दी थी। महिला ने बताया कि कुछ लोगों ने पश्चिम बंगाल में बंधक बनाकर रखा हुआ है। वो नशा देकर उसके साथ गलत काम कर रहे हैं। महिला के परिजन ने पटना की जक्कनपुर थाना की पुलिस को घटना बताई, उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका ठिकाना ढूंढ निकाला।
पुलिस ने जब ऑटो चालक के घर पर छापा मारा तब वहां से महिला को मुक्त कराया गया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की मेडिकल जांच कराई गई है और उसका 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है।पुलिस मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई में लग गई है।

खाने में जहर मिलाया, परिवार के 4 लोगों को मौंत

बैंगलुरू। कर्नाटक के दावनगरे की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने खाने में जहर मिलाकर अपने परिवार के चार लोगों को मौत की नींद सुला दी। एक लड़की का आरोप है कि उनके परिवार वाले उनसे भेदभाव करते थे। बहरहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उनके परिवार वाले उनसे भेदभाव करते थे। उनके अन्य भाई बहनों के अपेक्षा माता-पिता उनसे कम प्यार करते थे। इसके साथ ही छोटी-छोटी गलतियों पर उनसे मारपीट की जाती थी। उन्होनें बताया कि पिता ने उसे 8वीं क्लास में एडमिशन करवाया लेकिन वह ढंग से पढ़ नहीं पाई। इसके बाद पिता ने उसे काम करने के लिए खेतों में ले जाना शुरू कर दिया। इन सब बातों को लेकर वह हमेशा परेशान रहती थी, लिहाजा उन्होने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने का फैसला कर लिया।

पुलिस के मुताबिक लड़की ने 12 जुलाई की रात को खाना बनाकर घरवालों को खिलाया। उसे खाने के बाद 80 साल की दादी, 45 साल के पिता, 40 साल की मां, 16 साल की बहन की मौत हो गई। इस मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद जहर से मौत का खुलासा हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने दोबारा से लड़की से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।


अतिक्रमण कर रहे 19 ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई 

दुष्यंत टीकम     

धमतरी। वन विभाग की टीम ने समझाइश के बावजूद बार-बार अतिक्रमण कर रहे 19 ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह मामला धमतरी जिले के सेमरा पंचायत के ग्राम भाटखार का है, जहां अवैध अतिक्रमण को लेकर वन विभाग ने कार्रवाई की है। दरसअल बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के आरक्षित कक्ष क्रमांक 468 में भाटखार के लोग कृषि प्रयोजन से मेड़ बंदी का कार्य कर रहे थे। बता दें कि पूर्व में भी इनके द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हे बेदखल किया गया था। पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर इनके द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। इस बार भी वन विभाग के कर्मचारी द्वारा इन्हे समझाइश दी गयी मगर ग्रामीण नहीं माने, जिसके चलते इन सभी को भारतीय वन अधिनियम की धारा 26(1) ज, तथा लोक संपत्ति क्षति निवारन अधिनियम 1984 की धारा 3(1) एवं (2) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया। न्यायलय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए इन सभी 19 ग्रामीणों को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।

उधर इस मामले में गिरफ्तार ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि उनके पास संबंधित जमीनों के दस्तावेज हैं जिसे वन विभाग पर्याप्त नहीं मान रहा है।


प्रिंस ने चाकू से प्राणघातक हमला किया, चोट
 
दुष्यंत टीकम         
रायपुर। अक्टूबर को प्रार्थी दीपक साहू अपने दोस्त हरीश साहू और हरिशंकर साहू निवासी लवन के साथ खाना-खाने के लिए रात्रि करीब 11:30 बजे रौनक ढाबा डोगरीडीह गए थे। जहां दाल चावल ठंडा होने से कम पैसा देने की बात ढाबा मालिक के साथ इनका चर्चा हो रही थी। उसी बीच वहां उपस्थित एक आरोपी द्वारा क्यों पैसा कम दोगे ढाबा मैं चलाता हूं कह कर आरोपी प्रिंस वर्मा द्वारा गाली गलौच करने लगा। जिसे प्रार्थी व उसके साथी द्वारा मना करने पर चारों आरोपीगण एक साथ मिलकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर बीयर की बोतल से और प्रिंस वर्मा द्वारा चाकू से प्राणघातक हमला कर व मारपीट कर चोट पहुंचाईं गई। घटना की रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 307, 34 भादवी दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी कि, पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए और प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बियर की फूटा हुआ बोतल और एक नग चाकू बरामद कर जब्त की गई। प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई और अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...