गुरुवार, 2 सितंबर 2021

तिलकराज के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक

पंकज कपूर                  
रूद्रपुर। जिला मुख्यालय पर 6 सितम्बर को प्रस्तावित परिवर्तन रैली व अम्बेडकर पार्क में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर एक बैठक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान पूरी विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई और और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से लोगों को लाने की संख्या भी लिखवाई इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कहा कि परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अंबेडकर पार्क में समाप्त होगी और अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा होगी। बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि रैली की तैयारियों में जोर-शोर से जुट जाएं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं। बेहड़ ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत जी प्रथम बार जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पहुंच रहे हैं इन सभी नेताओं का स्वागत करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता बड़ी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनना तय है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करी कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर भाजपा की इस तानाशाही सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रखें जिससे कि जनता के सामने इस सरकार का चेहरा बेनकाब हो सके और जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि परिवर्तन रैली में जनसभा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी वरिष्ठ नेताओं को का स्वागत बाइक रैली निकाल कर करेंगे और गल्ला मंडी होते हुए अंबेडकर पार्क जनसभा तक लेकर पहुंचेंगे और उसके बाद वहां पर सभी वरिष्ठ नेता गण जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे, वरिष्ठ नेता हरभजन सिंह, पुष्कर राज जैन, प्रदेश सचिव नंदलाल, परिमल राय, वरिष्ठ नेता हरीश बावरा, सेवादल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, पार्षद मोहनखेड़ा मोहन भारद्वाज, कैलाश राठौर रमेश कालड़ा, राजेश कुमार,मोनू निषाद वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, विजय यादव, संजय जुनेजा, हरीश अरोड़ा, दीपक गुगलानी, महामंत्री राजीव कामरा, विजय अरोरा, अमनदीप सिंह, मनवीर सिंह, महिला महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली,उमा सरकार, किशोर कुमार वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, आमिर हुसैन ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश पंत, नरेश शर्मा ,वरिष्ठ नेता सुशील गाबा, हरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, प्रवेश कुरैशी आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...