गुरुवार, 16 सितंबर 2021

यूपी: बारिश में जलमग्न हुआ विकास खंड कार्यालय

कौशांबी। दो दिन की बारिश में विकास खंड कार्यालय नेवादा जलमग्न हो गया है। कार्यालय में चारो ओर पानी भरा हुआ है। पूर्व से जल निकासी की व्यवस्था विभागीय जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई है। कार्यालय में पानी भरे होने से आम जनता के साथ कर्मचारियों को भी कार्यालय पहुंचने में दिक्कत हो रही है। विकास खंड कार्यालय में समय-समय पर तमाम सरकारी रकम खर्च योजनाएं बनाई जाती है। लेकिन जलनिकासी की समुचित ब्यवस्था नही हो सकी यही स्थिति इस विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की है। गांव गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। कहीं भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि गांव के विकास के नाम पर करोड़ों का बजट पूर्व में खर्च किया जा चुका है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गांव में लोगों के घर में पानी घुस रहा है और लगातार मकान गिर रहे हैं।दो दिन की बारिश में कई लोगों के मकान गिर चुके हैं।लेकिन जिन गरीबों के मकान गिरे है। उनकी स्थिति देखने राजस्व के कर्मचारी अधिकारी गांव नहीं पहुंचे हैं। इतना ही नहीं बिकास खण्ड कार्यालय के जिम्मेदारों ने भी जिनके मकान गिरे है। उन लोगो का हाल लेने की कोशिश नहीं की है।
विजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...