रविवार, 5 सितंबर 2021

यूके: परिवर्तन यात्रा में प्रदर्शन कर दावेदारी दिखाईं

पंकज कपूर      
देहरादून। लालकुआ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने लालकुआ में हुई परिवर्तन यात्रा में शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की दावेदारी दिखायी। लालकुआ से हल्दूवानी तक सभी प्रमुख दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ सड़क पर दिखे वही बात करें काग्रेंस से प्रबल दावेदार बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा कि तो उन्होंने ने रैली को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत झोंक दी कहें तो हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने रैली में भीड़ खड़ी कर रैली को सफल ही नेताओं को अपनी शक्ति का एहसास भी कराया। जिसे देख काग्रेंस के शीर्ष नेतृत्व ने हरेंद्र बोरा के प्रति खुशी व्यक्त की वही हरेन्द्र बोरा कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार होकर बड़े नेताओं के साथ हल्दूवानी पहुंचे जिसे देखकर लगा कि शीर्ष नेतृत्व भी हरेंद्र बोरा के काफी हद तक समर्थन में।
बताते चलें कि नगर में आयोजित काग्रेंस कि परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने अपने मजबूत नेता हरेंद्र बोरा के समर्थन में जोशीले नारों के साथ बाईक रैली के रूप में निकाले जो हरेंद्र बोरा जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे वही यात्रा के दौरान हरेंद्र बोरा के समर्थन में बड़ी संख्या में युवा ,महिलाएं,बुजुर्ग कार्यकर्ता भी दिखे इधर लालकुआ पहुचने पर परिवर्तन यात्रा का हरेंद्र बोरा कि अगुवाई में हजारों कि संख्या में कार्यकर्ताओ ने वीआईपी गेट समीप यात्रा का फूलों की वर्षा एंव आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया जिसके बाद प्रारंभ हुई यात्रा में हरेन्द्र बोरा के समर्थक कार्यक्रम स्थल हरेंद्र बोरा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे वही कार्यक्रम में हरेंद्र बोरा के समर्थन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर काग्रेंस के नेता खुश नजर और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताकर धन्यवाद दिया।वही लालकुआं से निकली यात्रा रथ पर हरेंद्र बोरा सवार होकर नेताओं के साथ हल्दूवानी पहुंचे इधर हरेंद्र बोरा के समर्थकों कि भीड़ रात तक डटी रही।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हरेंद्र बोरा ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों व मंहगाई का शिकार है। उन्होंने कहा कि अगर हमें बीजेपी को सबक सिखाना है तो खुलकर हर घर से सभी लोगों को कांग्रेस का समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा कि मंहगाई आज इस कदर बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुशवार हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर यही चलता रहा तो लोगों को खाने के लाले पड़ जाएंगे उन्होंने कहा कि आज वक्त आ गया है।इस सरकार को सबक सिखाया जाए उन्होंने कहा कि आओ साथ चलें व इस बार परिवर्तन कर कांग्रेस को लाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...