गुरुवार, 2 सितंबर 2021

यूपी: यातायात में बाधक बन रहे ट्रांसफार्मर हटाए

हरिओम उपाध्याय                 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि सरकार की शहर के विकास पर चारों तरफ नजर है। आवागमन में बाधक बन रहे बिजली के खंभों को तो सरकार की ओर से सड़क से पीछे हटवा दिया गया है। अब यातायात में बाधक बन रहे बिजली के ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे।
बृहस्पतिवार को शहर के मीनाक्षी चौक पर सड़क से पीछे हटवाये गये बिजली के खंभों के कार्य का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार शहरों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। 
ग्रामीण इलाकों में भी तेजी के साथ विकास कार्य कराए गए हैं। जिला योजना समिति की बैठक में पिछले दिनों उनकी ओर से शहर के विकास और यातायात में बाधक बन रहे बिजली के खंभों को सड़क से पीछे हटवाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते शासन की ओर से मीनाक्षी चौक से लेकर शिव चौक तक और शिव चौक से लेकर जिला अस्पताल तक तथा जिला अस्पताल से लेकर टाउन हॉल तक सड़क के एकदम किनारे आ रहे बिजली के खंभों को काफी पीछे हटवाया गया है, जिसके चलते जहां खंभों से हो रहे अतिक्रमण का खात्मा हुआ है वहीं इससे यातायात की गति में भी इजाफा हुआ है। लोगों को अब बिजली के खंभे पीछे हटने से आवागमन में काफी आसानी हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर में अनेक स्थान ऐसे है, जहां बिजली के ट्रांसफार्मर सड़क किनारे रखे हैं और वह अतिक्रमण को बढ़ावा देते हुए यातायात में बाधक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही ऐसे ट्रांसफार्मरों को स्थान चयनित कर सड़क से पीछे हटवाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि शहर के शिव चौक इलाके में अंडर ग्राउंड बिजली के तार डलवाए जाएंगे, जिससे अतिक्रमण का मामला पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। आकाश गर्ग, यश कपूर, राजकुमार कालरा, राकेश त्यागी, नवनीत कुच्छल, सभासद हनी पाल, अमित बोबी, दयाल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...