शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताईं

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। बारिश से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में आने वाले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में मौसम ठीक होने की अभी कोई गुंजाइश नहीं है। विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश के दो से तीन जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। काले-घने बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है, किंतु सरगुजा संभाग में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...