रविवार, 26 सितंबर 2021

जोरदार बारिश होने से क्षेत्र का मौसम सुहाना हुआ

मनोज सिंह ठाकुर      
नीमच। शहर में रविवार को रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। शहर सहित जिलेभर के आसमान में रविवार सुबह से ही बादलों की मौजूदगी दिखाई दी। कुछ देर धूप निकलने के बाद सुबह करीब 11 बजे जोरदार बारिश का क्रम शुरू हुआ जो कुछ देर तक चला। इसके बाद दोपहर करीब 12ः30 बजे बादलों ने फिर से डेरा जमाया और जोरदार बारिश का क्रम शुरू हुआ। जोरदार बारिश होने से क्षेत्र का मौसम सुहाना हो गया। 
गत वर्ष की तुलना में 14 इंच अधिक बारिश रिकॉर्ड- नीमच जिले में चालू वर्षा काल में अब 40 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक महज 26 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी। जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 32.5 इंच है। जिले में औसत बारिश से 8.5 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश से सभी बांध व जलाशय पूर्ण क्षमता से भर चुके हैं। बांध व जलाशयों में पानी की जोरदार आवक होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। किसानों की मानें तो आगामी सीजन की फसल लेने में पानी का उपयोग किया जाएगा।   
संबंधित खबरे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...