बुधवार, 1 सितंबर 2021

क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

कौशांबी। सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से लोगों को कब्जा करा कर धन की वसूली करना लोगों की भूमि धरी जमीन में विवाद खड़े कर अवैध वसूली करने के आदी हो चुके लेखपाल अर्जुन सिंह से त्रस्त पश्चिम शरीरा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और लेखपाल को गिरफ्तार कराने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल ने जब से पश्चिम सरीरा क्षेत्र में तैनाती ली है। उसने पूरे इलाके मे आतंक और अत्याचार मचा दिया है। प्रत्येक किसान से वह वसूली करने का तरीका ढूंढता रहता है। इलाके की सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं रह गई है।
सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि को अवैध तरीके से उसने लोगों को कब्जा करा कर करोड़ों रुपए अर्जित किया है। जिससे सरकार को लंबी चपत लगी है। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने इलाके में दलाल पाल रखे हैं और दलालों के इशारे पर यह संपूर्ण कार्य कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल के आतंक अत्याचार पर तहसील अधिकारी भी मौन है। जिससे उसका मनोबल अधिक बढ़ चुका है।ग्रामीणों ने अत्याचार आतंक करने वाले लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराए जाने सरकारी संपत्ति को सुरक्षित किए जाने और लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग जिलाधिकारी से की है। धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में लवलेश सिंह लोधी, राकेश वर्मा, विनय यादव, शिवमूरत कमलेश कुमार, गोली सियाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
विजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...