रविवार, 26 सितंबर 2021

4 दिन के अमेरिका दौरे से वापस स्वदेश लौटें पीएम

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अमेरिका दौरे से वापस स्वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पोर्ट पर लैंड हुआ। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बाहर आएंगे। धानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे।
इसके साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत में नाचते, गाते और नारे लगाते नजर आए। देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और बाध्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे हैं।
कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था। दुनिया में हिंदुस्तान के रिश्तों को नई शुरुआत लेकर आया है। इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले। चार देशों के समूह क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया। इसके अलावा अमेरिका के टॉप सीईओ से भी मुलाकात की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो काम किया है, उसके लिए अपनी ओर से, दुनिया भर में उनके जो प्रशंसक है उनकी ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। दिल्ली जनता सुबह से अपने नेता का स्वागत करने आयी है। प्रधानमंत्री दिन रात देश की जनता की सेवा में लगे हैं, वहीं विश्व पलट पर भारत के विचारों को पूरी ताकत के साथ रखते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...