शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

दुर्घटना में कार सवार दम्पति सहित 3 लोगों की मौंत

इकबाल अंशारी           
राजसमंद। राजस्थान में राजसमंद जिले में उदयपुर नाथद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर देलवाडा के समीप सडक दुर्घटना में कार में सवार दम्पति सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के चलते नाथद्वारा से उदयपुर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया था। एक तरफा यातायात चल रहा था। गुरूवार देर रात्रि उदयपुर की तरफ से आए दो ट्रक, दो कार एवं एक मोटरसाईकिल नाथद्वारा की ओर से जा रहे डंपर एवं कार की भिडन्त हो गयी।
 हुई। हादसे में उपली ओडन निवासी अंबाबाई, कांकरोली शिव कॉलोनी निवासी नोजी बाई और मांगीलाल गाडरी की मौत हो गई। हादसे में उपली ओडन निवासी दयाशंकर ,विरूनाथ अमरनाथ ,आयुष, आरीफ,मुफेत,भूपेंद्र, तारीफ और प्यारीबाई सहित अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद हाइवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। एक तरफा यातायात शुरू करवाने के बावजूद हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई, जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में कराकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...