सोमवार, 27 सितंबर 2021

कोतवाली सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के फर्जी सिग्नेचर बनाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली की परमहंस कंपनी ने शेयर होल्डर बनाकर अपने कागजातों में मंत्री का नाम दिखाया है। इस मामले में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नोएडा की कोतवाली सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई है और कहा है कि इस कंपनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि सिद्धार्थनाथ सिंह का मकान नोएडा के सेक्टर 41 के सी ब्लॉक में मौजूद है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक मीडिया हाउस की तरफ से उन्हें ईमेल मिला था इसमें उनसे जानकारी मांगी गई कि परमहंस टेक्नोलॉजी कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता जोर बाग दिल्ली का है इस कंपनी में वह भी शेयर होल्डर हैं। जबकि इस कंपनी के संचालक हरिमोहन हैं जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक बताए जा रहे हैं।एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी के बारे में सीए के माध्यम से पता कराया गया तो खुलासा हुआ कि मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें शेयर होल्डर बनाया गया है। कंपनी के रजिस्ट्रेशन व शेयर होल्डिंग के संबंध में दस्तावेज व बैंक लेनदेन से इस फर्जीवाड़े का पता चला।
पुलिस को भी इस बात की आशंका है कि फर्जी दस्तावेज से कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर कैबिनेट मंत्री के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने परमहंस कंपनी व हरिमोहन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...