मंगलवार, 14 सितंबर 2021

खेल: 19 सितंबर से होगी दूसरे चरण की शुरुआत

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग- 14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने कर सकते हैं। दरअसल, कोहली टी20 क्रिकेट में दस हजार रन के काफी करीब हैं और वह 71 रन बनाते ही इस आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि भारत का कोई भी बल्लेबाज अब तक टी20 क्रिकेट में दस हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने अबतक 311 टी20 मैचों में 9,929 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान कोहली का एवरेज 41.71 और स्ट्राइक रेट 133.95 का रहा है। कोहली के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित के नाम अब तक 350 टी20 मैचों 32.12 की औसत से 9315 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अबतक 444 टी20 मैचों में 37.02 की औसत से 14,219 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं।
वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 560 मैचों में 11,133 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची में तीसरा स्थान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का है, जिन्होंने अब तक 435 टी20 मैचों में 10,802 रन बनाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 10,017 रनों के साथ चौथे और विराट कोहली पांचवें नंबर पर काबिज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है। कोहली ने अब तक 199 मैचों में 37.97 की औसत से 6,076 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे।
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। धवन के नाम पर अब तक 184 मैचों में 35.29 की औसत से 5,577 रन दर्ज हैं। धवन ने इस दौरान दो शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरा स्थान चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना का है। रैना ने अब तक 200 मैचों में 33.07 की औसत से 5,491 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...