सोमवार, 23 अगस्त 2021

टाटा मोटर्स ने एसयूवी एचबीएक्स से पर्दा हटाया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स से पर्दा हटा दिया है। टाटा ने सोमवार को इसकी झलक पेश की। इस एसयूवी का नाम टाटा पंच रखा गया है। यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है और यह कई अनूठे फीचर से लैस है।
कंपनी इस माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को जल्द लॉन्च भी करेगी। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह माइक्रो एसयूवी हर वर्ग को पसंद आएगी।
गौरतलब है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है। कंपनी ने 21 अगस्त 2021 को अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये एचबीएक्स का पहला टीजर वीडियो जारी करके इस बात का खुलासा किया, कि वह जल्द ही अपनी इस छोटी एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है.वहीं कंपनी की इस एसयूवी को देश की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। गौरतलब है कि टाटा पंच के फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है। पिछले साल टाटा पंच के कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया था।
यह टाटा की पहली एसयूवी होगी जो लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसे I इम्पेक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है। यह युवा ग्राहकों को टारगेट करके लाई जा रही है जो शहर में कार और एसयूवी दोनों के फीचर अपनी गाड़ी में चाहते है। टीजर और अनवेल से यह पता चलता है कि टाटा पंच में उसी तरह से डेटाइम रनिंग लाइट्स होंगे। जैसा कि टाटा हैरिए और टाटा सफारी मॉडलों में दिए गए हैं। इस डीआएल के नीचे हेडलैम्प क्लस्टर होगा। कंपनी ने संकेत दिया है कि 'एक जगह सबकुछ' होगा। यानी इसकी डिजाइन में काफी विविधता होगी।
टाटा पंच के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह काफी मस्कुलर होगा और इसकी टायर और रियर लुक काफी आकर्षक हो सकती है.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत काफी आकर्षक रखेगी और इसका मुकाबला महिंद्रा 100 तथा मारुति इग्निस से हो सकता है। इसका मुकाबला आने वाली माइक्रो एसयूवी केसपर से भी हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...