मंगलवार, 17 अगस्त 2021

वैक्सीन हैं कोरोना का सुरक्षा कवच, श्रद्धांजलि दी

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना में जान गंवाने वाले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब तक दुनिया के विशेषज्ञ इस महामारी का कारगर उपचार लेकर नहीं आते तब तक वैक्सीन ही इसका एक मात्र सुरक्षा कवच है।

शून्य प्रहार में सपा के राम सुन्दर दास निषाद,डा0 दिलीप यादव, संतोष यादव 'सनी' एवं अन्य सदस्यों ने प्रदेश में कोरोना महामारी में आक्सीजन और रेमिडेसिवियर इंजेक्शन की कमी व काला बाजारी तथा कोरोना से मृतकों को मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में सूचना दी। इसी विषय से संबन्धित कांग्रेस के दीपक सिंह की नियम-ंउचय111 की सूचना को उक्त सूचना के साथ सम्बद्ध किया गया। सूचना की ग्राह्यता पर सपा के राम सुन्दर दास निषाद, शतरूद्र प्रकाश एवं आनन्द भदौरिया ने विचार व्यक्त किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...