रविवार, 29 अगस्त 2021

बीएसएफ में नौकरी का सपना, सुनहरा मौका मिला

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। BSF में 7,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती जारी है।कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ के इन पदों पर भर्ती की जाएगी, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीएसएफ में 7545 कॉन्स्टेबल के अलावा सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स के कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है, बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। पदों पर आवेदन के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।
उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकेंगें। खास बात यह है कि 10वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवदेन करने के योग्य हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 2 सितम्बर तक है। हालांकि ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 4 सितम्बर तक है।
सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 1 अगस्त तक 18 साल से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...