रविवार, 8 अगस्त 2021

यूके: आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की चर्चाएं

पंकज कपूर                           
देहरादून। एक बार फिर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की चर्चाएं जोरों पर है। इससे पहले कई जिलों के जिलाधिकारी बदल चुके है। अब पुलिस कप्तानों को लेकर धामी सरकार ने तैयारी कर ली है। अब कई जिलों के कप्तान बदले जायेंगे। 15 अगस्त तक इन जिलों के कप्तान बदले जायेंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कम से कम छह कप्तान बदले जा सकते हैं। इसकी कसरत शुरू होते देख आईपीएस भी लाबिंग में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, ऊधसिंह नगर, नैनीताल व अल्मोड़ा जिले के कप्तान बदले जाने तय हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त से पहले यह फेरबदल हो सकता है। हालांकि, ऐसे बहुत कम आईपीएस हैं। जिन्हें एक ही जिले में दो साल से अधिक हुए है। लेकिन विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार कुछ अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों की कमान सौंप सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त से पहले यह फेरबदल हो सकता है। हालांकिएऐसे बहुत कम आईपीएस हैं। जिन्हें एक ही जिले में दो साल से अधिक हुए है। लेकिन विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार कुछ अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों की कमान सौंप सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...