शनिवार, 21 अगस्त 2021

सीएम हरीश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा

पंकज कपूर      
देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 में उत्तराखंड में एक फुशकीबाज और टर्की बाज आया। कुछ कुमाऊंनी और कुछ गढ़वाली बोलकर लोगों को बहका कर चला गया।
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव श्री रावत देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं से राज्य की जनता परेशान है। अब वह परिवर्तन चाहती है। कांग्रेस तीन सितंबर को खटीमा है परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा अलग अलग चरणों में होगी। यात्रा का मकसद जहां जन विरोधी सरकार को सत्ता से हटाना है, वहीं उत्तराखंड का गौरव और सम्मान वापस दिलाना है। हमारा विरोध इस झगरा पार्टी की दमनकारी नीतियों से है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल मनः इस सरकार ने कोई काम नहीं किया। कांग्रेस सरकार के समय में हुए कामों कै बदौलत राजनीति करते रहे। राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के नाम पर गुमराह किया गया।
श्री रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के आते ही प्रत्येक हर महिला को 200 रुपये की गैस सब्सिडी दी जाएगी। कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए 18 तरह की पेंशन लागू की। कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में लागू हुए किए योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया।
श्री रावत ने कहा कि भाजपा के लोग मुझे हरिद्वार लाल कहते हैं। अब मैं गन्ना और मङुवा लेकर हरिद्वार की परिक्रमा करूंगा। कहा कि यह डी परिवर्तन यात्रा कि हिस्सा होगा। यह यात्रा मुनस्यारी से मेरी और टनकपुर से खानपुर तक होगी। वाताॅ के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...