सोमवार, 23 अगस्त 2021

डीएम ने प्रोटोकॉल का अनुपालन पर निरीक्षण किया

पंकज कपूर                         
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी ने कालेज कलाइब्रेरी,कम्प्यूटर कक्ष तथा कक्षा-कक्षों एवं कालेज में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन को लेकर निरीक्षण किया। 
राजकीय इंटर कालेज की पुस्तकालय में पुरानी एडिशन की किताबें पायी गई। छात्रों को नई एडिशन की किताबें नही खरीदने पर जिलाधिकारी ने गत तीन साल में खरीदी गई किताबों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रुचि पूर्ण व प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकों आदि के लिए सीनियर छात्रों से लिखित रूप में लिया जाय कि उन्हें किस प्रकार की किताबों की जरुरत है। इस हेतु कालेज की ओर से सभी छात्रों को एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए। ताकि छात्र आने वाली प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकें। लाइब्रेरी से जिस छात्र को किताब पढ़ने के लिए दी जा रही है उसका वितरण पंजिका में अंकन करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में कम्यूटर स्थापित करने व इंटरनेट जोड़ने के निर्देश दिए। ताकि छात्र ऑनलाइन के माध्यम से भी अपनी पठन -पाठन की सामग्री संकलित कर सकें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने कॉलेज में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का भी निरीक्षण किया। कालेज परिसर में लगें सेनेटाइजर मशीन,एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर, टेंपरेचर मशीन, को भी देखा। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालयों में कोविड-19 एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालयों में प्रयोग किए जाने वाले सेनिटाइजर को जांच परख कर ही लेने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने संस्कृत कक्षा में गए तथा छात्रों से बातचीत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...