सोमवार, 2 अगस्त 2021

कोरोना की लहर, स्कूलों को खोलने का फैसला लिया

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अत्यंत धीमी होते हुए देखकर सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के स्कूल भी अब 16 अगस्त से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर लोकभवन में सीएम योगी के साथ बैठक हो चुकी है। 2.30 बजे से विभाग में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के सभी स्कूलों को आगामी 16 अगस्त से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाने का फैसला ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मास्क पहनना पड़ेगा। छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों की लिखित सहमति जरूर देनी होगी। बगैर सहमति पत्र के छात्र छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय से बंद पड़े प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं। पंजाब में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्कूल आज सोमवार से खुल गए हैं। उत्तराखंड और झारखंड में भी स्कूल कॉलेजों की घंटी फिर से बजने लगी है। स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। टीचिंग स्टाफ से लेकर छात्र छात्राएं सभी मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूलों में दिखाई दिए हैं। सरकार के आदेशों के अनुरूप स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...