शनिवार, 21 अगस्त 2021

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रवेश नियमावली जारी की

संदीप मिश्र                     
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए प्रवेश नियमावली जारी कर दी है। महाविद्यालयों को प्रवेश नियमावली के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा। इसे लेने के लिए उन्हें विश्वविद्यालय में जाना होगा। प्रवेश नियमावली में दो प्रमुख संशोधन किए गए हैं। इसके अलावा पूर्व के ही नियम लागू होंगे।
नियमावली जारी होने के बाद अब महाविद्यालयों में प्रवेश की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, क्योंकि अभी तक महाविद्यालय नियमावली न होने के चलते प्रवेश करने में दिक्कते गिना रहे थे। 
अधिकांश महाविद्यालयों का कहना है कि पूर्व के वर्षों में प्रवेश नियमावली मुफ्त ही दी जाती थी लेकिन इस बार शुल्क वसूला जा रहा है।
प्रवेश नियमावली लेने से पहले विश्वविद्यालय के कैश काउंटर पर रकम जमा करनी पड़ रही है। कुछ महाविद्यालयों ने गुरुवार को नियमावली मंगा ली और बचे हुए शनिवार को नियमावली मंगवाएंगे। बताया जा रहा है कि नियमावली में सिर्फ गेप ईयर और सब्जेक्ट कांबिनेशन में ही बदलाव किया गया है। यह नई शिक्षा नीति के तहत किया गया है। इसके अलावा भारांक व अन्य कोई नियम में बदलाव नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...