रविवार, 29 अगस्त 2021

प्रवेश प्रक्रिया के लिए विलंब शुल्क जमा करना होगा

सदींप मिश्र                   
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-
22 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। इसका करीब एक महीना होने जा रहा है। लेकिन अभी तक न तो निर्धारित सीटों पर प्रवेश हुए हैं और न ही पंजीकरण शुल्क जमा किया गया है। निर्धारित समय में शुल्क जमा न होने पर छात्रों को विलंब शुल्क जमा करना होगा। स्नातक प्रथम वर्ष की करीब पौने दो लाख सीटें हैं। जिसमें सिर्फ 40 हजार प्रवेश ही हुए हैं और शुल्क सिर्फ 7000 का जमा हुआ है। पंजीकरण शुल्क जमा करने को लेकर विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को एक साथ कई छात्रों का शुल्क जमा करने का भी मौका दिया है।
सभी 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई को प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए 1 अगस्त से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू कर दिए थे। हालांकि शासन ने 5 अगस्त से प्रवेश शुरू करने की तिथि निर्धारित की थी और महाविद्यालयों में भी प्रवेश 5 अगस्त के बाद शुरू हो सके। बरेली कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालयों ने पंजीकरण अधिक होने के चलते मेरिट से प्रवेश शुरू किए लेकिन अन्य महाविद्यालयों ने सीधे ही प्रवेश किए। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 31 अगस्त के बाद 8 सितंबर तक प्रत्येक छात्र से विश्वविद्यालय में पंजीकरण शुल्क 400 रुपये और 14 सितंबर तक 600 रुपये लिए जाएंगे।
इस बार पंजीकरण शुल्क महाविद्यालयों द्वारा छात्रों से लिया जा रहा है और महाविद्यालयों को ही प्रवेश की सूचना के साथ पंजीकरण शुल्क जमा करना है। देरी से प्रवेश लेने और विलंब शुल्क छात्रों से लेने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों की होगी। कई महाविद्यालयों में पंजीकरण फॉर्म में अधिक जानकारी होने के चलते इसे भरने में दिक्कत की शिकायत की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश पंजीकरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है।
एक साथ छात्रों का शुल्क कर सकते हैं जमा
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसे महाविद्यालय जिनके पास नेट बैंकिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है, वे आवेदन शुल्क का भुगतान एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में कर सकते हैं। भुगतान करते समय कुल आवेदन की संख्या को आवेदन शुल्क के साथ गुणा कर जो राशि आ रही हो, उसे एक साथ भी जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को छोटा किया गया है। आवेदन से फोटो, हस्ताक्षर, स्थायी पता एवं पत्राचार पता को हटा दिया गया है। ये विवरण परीक्षा फॉर्म भरवाए जाने पर लिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...