शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

2 मिलीलीटर पसीने से स्मार्टवॉच हो सकती है चार्ज

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। लगातार निकलकर सामने आ रही तकनीक ने इंसानी जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। मोबाइल के साथ आजकल स्मार्ट वॉच भी इंसानी जरूरत बन गई है। वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों का ध्यान अब स्वास्थ्य पर केंद्रित कर दिया है। इंसान की कलाई में बंधी घड़ी को इस बात का पता है कि आप 1 दिन में कितने कदम चलते हैं या कितनी कसरत करते हैं। आपके दिल की धड़कन कितनी और कैसी है। यहां तक कि ऑक्सीजन लेवल भी हाथ की कलाई पर घड़ी बंधी घड़ी बता देती है। लेकिन इसे चार्ज करना भी उतना ही जरूरी होता है। इत्तेफाक से यदि किसी दिन इंसान कलाई पर बांधने वाली स्मार्ट वॉच को चार्ज करना भूल जाता है तो वह टेंशन में चला जाता है। ऐसे हालातों से इंसान को बचाने के लिए वैज्ञानिकों ने स्मार्ट वॉच के लिए एक ऐसी खास बैटरी बनाई है जो कि बिजली के बजाए पसीने से भी चार्ज हो सकती है। यह एक तरह की पोर्टेबल बैटरी है। जोकि स्पेशल वायरलेस डिवाइस के लिए बनाई गई है। 

इस बैटरी की खासियत यह है कि केवल 2 मिलीलीटर पसीने से 20 घंटे के लिए स्मार्ट वॉच को चार्ज कर सकती है। सिंगापुर में नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने 0.8 स्क्वायर इंच की प्लेन बैंडेज वाली एक पोर्टेबल बैटरी इजाद की है। यह बैटरी एक स्ट्रेचेबल और पसीना सोखने वाले कपड़े से अटैच होती है। इसे कलाई में स्मार्ट वॉच के साथ अटैच कर पहना जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...