शनिवार, 28 अगस्त 2021

एक के बाद 1 शहरों के नाम बदलने का सिलसिला

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। शेक्सपियर ने कहा था कि नाम मे क्या रखा है ? उनकी इसी बात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ली। तभी तो एक के बाद एक शहरों के नाम बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। योगी की इन फैसलों का जनता पर क्या असर हो रहा है वो तो आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम की बताएंगे। लेकिन दिल्ली की भाजपा पार्षद राधिका अबरोल को योगी आदित्यनाथ के इन फैसलों ने काफी प्रभावित किया है।
तभी तो उन्होंने दक्षिण नई दिल्ली नगर निगम में (एमडीएमसी) के दक्षिण ज़ोन की जोनल समिति में हुमायूंपुर गाँव का नाम बदल कर हनुमानपुर रखने पा प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव में अबरोल ने कहा है कि मुग़लराज के दोरान दिल्ली में सभी गाँव का नाम जबरन बदले गए था। उन्होंने कहा कि सफदरजंग एनक्वेल के वार्ड संख्या 61 में स्थित हुमायूंपुर गाँव भी इसमें शामिल है, जो इस एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र के तहत शहरीकृत गांव की श्रेणी में आता है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि हुमायूंपुर गाँव का नाम बदलकरहनुमानपुर रख दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...