बुधवार, 11 अगस्त 2021

100 अंकों से अधिक की बढ़त, खुला 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग                            
मुंबई। एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में मजबूती के रुख से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। साथ ही वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 149.24 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,703.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 46.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,327.05 अंक पर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में थे।
वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 151.81 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 54,554.66 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 21.85 अंक के लाभ या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,280.10 अंक पर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...