शनिवार, 24 जुलाई 2021

बाउंड्रीबॉल तोडक़र पिलर बनाने की प्रक्रिया पूरी होगी

मनोज सिंह ठाकुर              
भोपाल। बारिश का पानी भर जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने के लिये कड़ी मशक्कत की जाती थी। मरीज व उनके परिजन अस्पताल परिसर में जो पानी गेट पर भर जाता था। उसके बीच से निकलते थे और गीले भी हो जाते थे। हालांकि ऐसा पहले नहीं था क्योंकि अस्पताल पहुंचने के लिये एक रास्ता पीछे था जो सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था। लेकिन नगर के जागरूक लोगों ने उसे खोलने का मुददा उठाया तो एसडीएम विनय द्विवेदी ने भी तुरंत पीछे का गेट खुलवाया और एनएच से लगे एक गेट के बाद अब दूसरा गेट भी बनवाया जा रहा है। जिसमें बाउंड्रीबॉल तोडक़र पिलर बनने की प्रक्रिया पूरी होगी। अस्पताल में प्रसूता वार्ड में पहुंचने के लिये एक ओर गेट प्रस्तावित है जिसे खोलने की चर्चा की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने के लिये अब एक नहीं अब चार गेट है और पांचवा बनाने की भी तैयारी की जा रही है। डॉ रविन्द्र पटेल ने बताया कि अस्पताल में अभी और विकास कार्य होने हैं।
जिनके लिए बजट भी है। प्रसूता वार्ड पहुंचने के लिये अगर सीसी रोड के सामने का गेट खुलता है तो एम्बुलेंस भी वार्ड तक आयेगी। एसडीएम विनय द्विवेदी ने निरीक्षण किया है और वे फूल मूड में हैं कि अब अस्पताल में पहुंचने के मरीज और उनके परिजनेां को कोई समस्या न हो। हालांकि बीच में एक इमरजेंसी कॉल आ जाने के कारण वे प्रसूता वार्ड में बनने वाले गेट का निरीक्षण नहीं कर पाये। एसडीएम विनय द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होने लैब टैक्रीशियन से चर्चा करते हुये कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं की लैब में जांच हो रही है उन्हें जांच के उपरांत कोरोना का टीका लगाया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...