शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

राहुल का सरकार पर हमला, महंगाई का विकास जारी

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। देश में पहले से ही आसमान छू रही डीजल पेट्रोल और खाद्य तेलों की कीमतों के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए जाने पर सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि महंगाई का विकास जारी है और अच्छे दिन देश पर भारी पड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री की बस मित्रों के प्रति जवाबदारी है।
शुक्रवार को अपने टिवटर हेंडिल पर टवीट करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलो और पीएनजी की कीमतों में 1.25 पैसे की बढ़ोतरी किए जाने से नाराज होकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश में डीजल और पेट्रोल की कीमत रोजाना आगे बढ़ते हुए पहले से ही आसमान को छू रही है। अब स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन पर भी सरकार की निगाह पहुंच गई है। 
जिसके चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में सरकार की ओर से बढ़ोतरी कर दी गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है की सरकार को महंगाई से बुरी तरह हलकान हो रहे देशवासियों के प्रति तनिक भी चिंता नहीं है। डीजल और पेट्रोल के दाम पहले से ही आसमान छू चुके हैं। खाद्य तेलों की महंगाई भी देशवासियों को बुरी तरह से हलकान किए हुए हैं। लेकिन सरकार लोगों की परेशानी की तरफ से आंख बंद कर केवल चंद लोगों के विकास के काम कर रही है। उन्होंने महंगाई पर तंज कसते हुए कहा है कि महंगाई का विकास जारी है और अच्छे दिन विकास पर भारी है। प्रधानमंत्री जी की बस मित्रों को जवाबदारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...