शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

ओलंपिक में दूसरे पदक का इंतजार, मुराद पूरी हुईं

टोक्यो। शुक्रवार की सुबह टोक्यो से भारत के लिए खुशखबरी आई है। टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक में अपने दूसरे पदक का इंतजार कर रहे देशवासियों की मुराद पूरी हो गई है। भारत की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने यहां अपना मुकाबला जीतते हुए न सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचकर लवलीना ने अपना पदक भी पक्का कर लिया है।
क्वार्टर फाइनल में लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सरमेनेली से होगा। 
जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को शिकस्त दी थी। दो बार की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना बोरगोहेन ने मैच के दौरान गजब का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराया। मुकाबले के आखिरी के तीन मिनटों में उन्होंने अपना रक्षण भी नियंत्रित रखा और जवाबी हमले में अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ीं। चीनी ताइपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को हराने के बाद जैसे ही रेफरी ने उनका हाथ ऊपर उठाया वह खुशी के मारे फूली नहीं समाई और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
इधर, भारत की स्टार बॉक्सर मैरी कॉम को टोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया ने हराया था। मैच में हार कर बाहर होने के बाद मैरी कॉम ने रिजल्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को सुबह मैरी कॉम ने ट्वीट कर कहा कि मैच शुरू होने से कुछ देर पहले बॉक्सिंग रिंग में उन्हें ड्रेस बदलने को कहा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...