बुधवार, 14 जुलाई 2021

बिजली से दुघटनाओं को कंट्रोल करने के निर्देश दियें

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ आज बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल और स्पेशल अभियान चलाने के साथ-साथ आकाशीय बिजली से होने वाली दुघटनाओं को कंट्रोल करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाया है। इसलिये अन्य प्रदेशों से आने वाले नागरिकों की थमर्ल स्क्रीनिंग की जाये। उन्होंने कहा कि सूबे के विभिन्न जनपदों में पीपीपी माॅडल पर मेडिकल काॅलेजों की स्थापना बाबत जरूरी विचार-विमर्श कर नीति जल्द से जल्द तैयार की जाये। 
इस दौरान अफसरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि 12 जुलाई 2021 से दस्तक अभियान शुरू हो गया है, जो अभियान 25 जुलाई 2021 तक चलाया जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि इसके पश्चात गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर स्पेशल अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जनपद में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से हर दिन लगभग 100 सीनियर नागरिको के साथ वार्ता की जाये। उन्होंने कहा कि सीनियर नागरिकों के लिये स्पेशल एंबुलेंस सेवा संचालित करने के बाबत में भी विचार-विमर्श किया जाये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकाशीय बिजली से होने वाली दुघटनाओं को कंट्रोल करने हेतु तकनीक यूज करते हुए सतर्क सिस्टम विकसित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...