बुधवार, 7 जुलाई 2021

नीति का अनुपालन, बैठक में दिशा-निर्देश दिएं: यूपी

हरिओम उपाध्याय              

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुपालन करने संबंध में आला अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिशा-निर्देश दिए। मुकुल गोयल ने आज पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक,परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश देते हुये कहा कि जनमानस और पुलिस के मध्य अनवरत सम्पर्क व संवाद बना रहे। घटना का तत्काल पंजीकरण किया जाये एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यथाशीघ्र घटना स्थल का निरीक्षण करें। विवेचना में वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये। अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के साथ-साथ न्यायालय में विचारण के दौरान प्रभावी पैरवी करते हुए उन्हे कड़ी सजा दिलायी जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...