सोमवार, 26 जुलाई 2021

52852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

कविता गर्ग           

मुंबई। आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 123.53 अंक की गिरावट के साथ 52852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.50 अंक की गिरावट के साथ 15824.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,509 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 1,845 शेयर तेजी के साथ और 1,509 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 155 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 74.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 1,076.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 315 रुपये की तेजी के साथ 13,515.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 399.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। देवी लैब का शेयर करीब 90 रुपये की तेजी के साथ 4,914.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर करीब 130 रुपये की तेजी के साथ 7,620.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...