गुरुवार, 22 जुलाई 2021

तालाब में 3 नावों के डूबने से 4 लोगों की मौंत हुईं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले के एक तालाब में तीन नावों के डूबने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हो गये।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार जिले के राघगन बांध के तालाब में बुधवार को एक नाव उस समय डूब गई जब यह यात्रा के दौरान गहरे पानी में चली गई थी। इस नाव पर 18 लोग सवार थे। इस घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान के लिये पहुंची दो नावें भी जलाशय में डूब गई। दोनों नावों पर सात बचाव कर्मी सवार थे। बचाव दल के एक अन्य समूह ने बचाव अभियान शुरू किया और चार लोगों को बचा लिया और चार लोगों के शव बरामद किये। बचाव दल ने मीडिया को बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है और अब तक उनके जिंदा बचे रहने की उम्मीद कम ही है।
रिपोर्टों में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया कि पहली नाव अत्यधिक यात्रियों के सवार होने के कारण डूबी जबकि बचाव अभियान के लिये पहुंची दो नावें इसलिये डूबी क्योंकि इसके कर्मचारी अनुभवी नहीं थे और वे नावों को नियंत्रित करने में विफल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...