बुधवार, 14 जुलाई 2021

जोरदार धमाके की चपेट में आकर 10 की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा रही बस में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर 6 चीनी यात्रियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को पाकिस्तान के पख्तूनवा इलाके में यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा रही बस में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की चपेट में आकर मरने वालों में 6 चीनी यात्री भी शामिल हैं जो चीन पाकिस्तान इकॉनामिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। इस धमाके की चपेट में एक पाकिस्तानी सैनिक भी मौत का निवाला बना है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोटक रोड पर कहीं रखा था या फिर बस में ही बम प्लांट किया गया था। 
पाकिस्तान के एक सरकारी अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि बम धमाके के बाद बस एक गहरे नाले में जा गिरी, जिसके चलते बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।शुरुआत में 8 लोगों के ही मरने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में लापता एक चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी सैनिक का शव मिला। इस तरह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते हुए 10 हो गया। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस बम धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। हजारा क्षेत्र के एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जिस बस को निशाना बनाते हुए धमाका किया गया था, उसमें करीब 30 चीनी इंजीनियर भी सवार थे। ये लोग ऊपरी कोहिस्तान इलाके में स्थित दासू डैम पर जा रहे थे।
यह दासू डैम चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। चीन के 65 अरब डॉलर के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के तहत ही चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...