सोमवार, 19 जुलाई 2021

10 दलों के सदस्यों की ओर से 17 नोटिस मिलें: नायडू

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने सभी दलों के सदस्यों से मानसून सत्र के सुचारू तरीके से संचालन में सहयोग करने की अपील करते हुये आज कहा कि उनके सचिवालय को नियम 267 के तहत कार्यस्थगन के लिए 10 दलों के सदस्यों की ओर से 17 नोटिस मिले हैं। लेकिन उसमें से मात्र एक नोटिस कोविड को लेकर है।
एम वेंकैया नायडु ने सदन में कहा कि एक ही दल के सदस्य अलग अलग मुद्दों पर नोटिस दिया है। इससे यह प्रतीत होता है कि सदस्य किसी एक मुद्दे की तात्कालिकता पर एकमत नहीं हैं जिस पर कार्यस्थगन नियम के तहत चर्चा कराने की आवश्यकता है। कुल 17 में से मात्र एक नोटिस कोरोना से जुड़ा है। सभापति ने कहा कि इन नोटिसों पर उन्होंने ध्यानपूवर्क विचार किया है और पाया है कि इसमें ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं उठाया गया है जिस पर आज सदन की कार्यवाही स्थगित कर चर्चा कराने की जरूरत है। 
इसके मद्देनजर वह किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।एम वेंकैया नायडु ने कहा कि गत शनिवार को उनके द्वारा बुलायी सर्वदलीय बैंक में सदन के सभी पक्षों ने सत्र के दौरान सुचारू संचालन की इच्छा व्यक्त की थी । आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने पर सहमत हुये थे। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर सत्र के दौरान चर्चा करायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...