मंगलवार, 15 जून 2021

सीबीआई जांच कराएं जाने की मांग, पत्रकार अड़े

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। प्रतापगढ़ में एबीपी नेटवर्क के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की एसआईटी या फिर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर मीडिया कर्मियों व आम नागरिकों की आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है। इस मामले में मीडिया कर्मियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज के मीडिया कर्मियों ने मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांधकर मौन रहते हुए अपना विरोध जताया। प्रदर्शन में शामिल मीडिया कर्मियों का कहना है कि जब परिवार और प्रतापगढ़ के नागरिकों को स्थानीय पुलिस पर कोई भरोसा ही नहीं है, तो फिर ऐसी जांच का कोई औचित्य नहीं है। 
प्रयागराज के मीडिया कर्मियों ने सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की जांच एसआईटी या फिर सीबीआई से कराए जाने की मांग की है तो साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद देने और पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल प्रयागराज के मीडिया कर्मियों का कहना है। जब तक यह मांगे पूरी नहीं होंगी। तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...