मंगलवार, 1 जून 2021

सिराथू-बम्हरौली स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा, सिराथू और सुजातपुर बम्हरौली का औचक निरीक्षण किया। 
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा में डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को देखा, जिसमें डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. कुश शर्मा, डॉ. सौम्या आनन्द, श्रीमती निशा वार्ड आया एवं वीरेन्द्र एक्सरे टेक्नीशिनयन के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 

वहां पर ओपीडी की व्यवस्था ठीक ढंग से न पाये जाने एवं अपोलो टेलीमेडिसिन बंद पाये जाने के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ओपीडी एवं टेलीमेडिसिन को क्रियाशील कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में स्थापित होने वाले आक्सीजन गैस प्लान्ट स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजातपुर बम्हरौली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल चालू कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है।
सन्तलाल मौर्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...