शुक्रवार, 18 जून 2021

लैब के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की

पंकज कपूर             
हरिद्वार। मैक्स कॉरपोरेट सर्विस लैब द्वारा हरिद्वार महाकुंभ में फर्जी कोविड टेस्टिंग का चिट्ठा खुलने के बाद, अब माननीय हाईकोर्ट नैनीताल की शरण में जा पहुंचा है। आपको बता दें की मैक्स कॉरपोरेट सर्विस लैब द्वारा हरिद्वार कुंभ में कोविड टेस्टिंग को लेकर बड़ा खेल खेला गया था। फर्जी कोविड टेस्टिंग को लेकर जांच बैठने के बाद लैब के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। जिस को निरस्त करने की मांग को लेकर मैक्स कॉरपोरेट सर्विस लैब द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका दायर करते हुए कहां है कि जिन-जिन आरोपों पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वह बिल्कुल गलत है।
जबकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की तमाम शर्तों को पूरा करते हुए राज्य सरकार के साथ अनुबंध किया था, उसके बाद भी अगर हमारे खिलाफ से टेस्टिंग का मुकदमा किया जाता है, तो वह सरासर गलत है, साथ ही मैक्स कॉरपोरेट सर्विस लैब ने याचिका में कहा है कि पूरे मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में वह पूरा सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...