रविवार, 27 जून 2021

हर बड़ा कदम उठाने में कृतसंकल्पित हैं सरकार: यूपी

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा,वस्त्रोद्योग एवं एनआरआई विभाग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को खुल्दाबाद, राजरूपपुर एवं सुलेमसराय में सरकारी राशन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण हेतु हर बड़ा कदम उठाने में कृतसंकल्पित है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खुल्दाबाद में सुनील गुप्ता की उचित दर विक्रेता दुकान में अंगूठा लगाने के लेकर तौल तक देखा और कहा, राशन में घटतौली नहीं होनी चाहिए। राशन वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया। 
आए हुए कार्डधारकों से बातचीत कर पूछा, कि आज मेरे आने पर ही पूरा राशन दे रहे कि हमेशा देते है। लोगों ने वितरण प्रणाली से प्रसन्नता जाहिर किया। कुछ महिलाओं ने यूनिट कटने की शिकायत की। जिसपर साथ चल रहे जिला आपूर्ति अधिकारी और सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच कराकर सही करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात राजरूपपुर साजिद अंसारी की दुकान पर पहुँचे तो काफी भीड़ जमा हुए थे।
सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर राशन लेने की अपील किया और राशन को अपने सामने तौल कराकर लाभार्थी को अपने हाथों से राशन का किट सौंपा। तदुपरांत सुलेमसराय पहुँचे तो राशन लेने वालों की बड़ी लंबी कतार देखा तो सभी से योगी सरकार के मुफ्त राशन की जानकारी लेते हुए संवाद करते हुए कहा मैं दुकान का निरीक्षण इसलिए कर रहा हूँ कि गरीबों को तीन माह का मुफ्त राशन पूरा मिले। घटतौली की शिकायतें बहुत मिलतीं है। उसमें अंकुश लगें, साथ ही गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्यवाही भी होगी। पार्षद अमरजीत सिंह से कहा जनता की कठिनाइयों को सुलभ बनाने में सहयोग करें। 
गरीबों के लिए योगी सरकार ने कई कल्याणकारी कदम उठाएं है। राशन में किसी भी प्रकार की हेराफेरी करने की गुंजाइश नहीं है। राशन वितरण प्रक्रिया ऑनलाईन बना दिया गया है। हर लाभार्थियों को नई प्रक्रिया को समझना होगा और सावधानीपूर्वक उठान करें। कोविंड के दौरान कई गरीब परिवारों की आय प्रभावित हुए है। उसी को देखते हुए योगी सरकार ने तीन माह निःशुल्क राशन देने का फैसला किया है। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार,सप्लाई इंस्पेक्टर अर्पिता उपाध्याय,महामंत्री रमेश पासी, गौरव गुप्ता,संजय कुशवाहा,पार्षद अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...