सोमवार, 28 जून 2021

कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रुप में दर्शाया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तकरार अब और तेज होती जा रही है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का नक्शा गलत पेश करते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रुप में दर्शाया है। यह दूसरा मौका है, जब ट्विटर ने जम्मू कश्मीर को भारत से अलग दर्शाया है। केंद्र सरकार ने ट्विटर की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। वर्तमान का मामला ट्विटर के कैरियर सेक्शन का है। जिसके होमपेज पर भारत का गलत नक्शा दर्शाया गया है। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरी तरह से भारत से अलग दिखाया गया है। कुछ ट्विटर हैंडल ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह जानबूझकर किया गया काम है और यह गलती नहीं हो सकती। 

पिछले वर्ष 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं, गत शनिवार को ट्विटर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट घंटे भर के लिए ब्लॉक कर दिया था। इससे पहले, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई महत्वपूर्ण लोगों के एकाउंट ब्लॉक कर दिए थे।

सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार ट्विटर की इस हरकत के लिए सख्त कार्रवाई कर सकती है। अगर ट्विटर ने अपनी गल्तियों में सुधार नहीं किया तो संभावित विकल्पों में भारत में ट्विटर तक पहुंच पर प्रतिबंध लगाने के लिए आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत कार्रवाई शुरू करना शामिल हो सकता है। इसके अलावा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत, सरकार प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। जिसमें छह महीने तक के कारावास का प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...