शनिवार, 5 जून 2021

सख्ती: गंग नहर में स्नान पर प्रतिबंध, पुलिस मुस्तैद

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र की गंगनहर पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नज़र आ रहा हैं। पुलिस गंगनहर से गुजरने वाले वाहन चालकों की चेकिंग कर रही हैं और उनसे कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करा रही हैं। इतना ही नहीं, पुलिस विशेष तौर पर गंगनहर पर शराब का सेवन करने वाले नशेड़ियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही हैं, साथ ही पुलिस कि नज़र गंगनहर में स्नान करने वाले लोगों पर भी बनी हुई हैं। 

बता दें कि पुलिस ने गंगनहर पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं, कोई भी व्यक्ति गंगनहर पर आकर स्नान नहीं करेगा, यदि स्नान करता पाया गया तो पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। गौरतलब है कि गंगनहर पर चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक तिरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार ने उन्हें साफ तौर पर स्पष्ट किया हुआ है कि कोई भी व्यक्ति गंगनहर पर शराब का सेवन करता पाया गया या फिर गंगनहर में स्नान करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कारवाई की जाए। इसी दौरान उपनिरीक्षक तिरेंद्र कुमार, वरिष्ठ सिपाही अशोक कुमार, सिपाही नरेंद्र उपाध्याय और सिपाही देवेंद्र बालियान भी मौजूद रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...