बुधवार, 2 जून 2021

बरेली: 6,760 लोगों की जांच की गई, कोरोना संक्रमण

संदीप मिश्र              

बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। मंगलवार को जिले में 6760 लोगों की जांच की गई।जिसमें से 25 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 6735 लोगों में संक्रमण नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों की ओर से संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों में मीरगंज, जसौली, टायतपुर, राजेंद्र नगर, सदर, आवंला, शेखूपुर, शाहगर बहेडी, गुआरी, अब्बास नगर, कुरला, राम वटिका कालोनी, इनायतपुर, गंगापुल, गोपालपुर, निबाद, भरतौल, मथुरापुर, प्रेमनगर, रेलवे कार्यालय, रेलवे कालोनी, मढ़ीनाथ, टिसुआ आदि में संक्रमित निकले हैं। कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कराने के लिए युवाओं का जोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की भीड़ रही। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक मंगलवार को जिले में 9877 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई। जिले में 18 साल से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का 8980 का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 7775 युवाओं ने सेंटरों पर पहुंचकर टीका लगवाया। करीब 72 फीसद युवा वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वही, 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का आंकड़ा भी बढ़ गया। इस आयु वर्ग में पांच हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 2122 लोगों को टीका लगाया गया। यानी करीब 42 फीसद लोगों ने टीका लगवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...