शनिवार, 5 जून 2021

26 विभागों को 4,32,2960 पौधे रोपण का लक्ष्य

तारकेश्वर मिश्रा   
अमेठी। जनपद में आगामी वृहद वृक्षारोपण कराने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी  अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बी0के0 पांडे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण कराया जाना है जिसको लेकर संबंधित विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है वर्तमान में स्थल चयन तथा गड्ढे खुदाई का कार्य चल रहा है। जिनमें से कुछ विभागों का गढ्डे खुदाई का कार्य पूर्ण भी हो गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधों की उपलब्धता तथा स्थल का चयन करते हुए गड्ढे खुदाई का कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष जनपद में 26 विभागों को 4322960 पौधे रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन विभाग को 2300000, पर्यावरण विभाग को 261240, ग्राम्य विकास को 1052760, राजस्व विभाग को 119880, पंचायती राज विभाग को 119880, आवास विकास को 4320, औद्योगिक विकास को 4200, उद्योग विभाग को 5400, नगर विकास विभाग को 14760, लोक निर्माण विभाग को 8400, सिंचाई विभाग को 8400, कृषि विभाग को 201600, रेलवे विभाग को 22800, रक्षा विभाग को 6000, पशुपालन विभाग को 7080, सहकारिता विभाग को 4800, विद्युत विभाग को 5760, बेसिक शिक्षा विभाग को 2400, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 2400, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 4200, उच्च शिक्षा विभाग को 15840, श्रम विभाग को 840, स्वास्थ्य विभाग को 12000, परिवहन विभाग को 840, उद्यान विभाग को 132840 तथा पुलिस विभाग को 4320 का लक्ष्य दिया गया है
इसके साथ ही जनपद में जिलाधिकारी द्वारा रेलवे विभाग को शून्य लक्ष्य देते हुए कृषि विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग को आवंटित किया गया है जिससे कृषि विभाग द्वारा 201600 के स्थान पर 218800 तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2400 के स्थान पर 8000 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को वृहद वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी को संबंधित विभागों  द्वारा पौधों की उठान/ढुलाई हेतु नर्सरी का आवंटन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी बी0के0 पांडे, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...